दिल्ली में वोटिंग खत्म, अब सिर्फ लाइन में खड़े लोग ही कर पाएंगे मतदान

ROHIT SHARMA / VISHAL

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। अब केवल वही लोग मतदान कर पाएंगे जो लाइन में खड़े हैं। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 52 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ था।

हालांकि वोटिंग के फाइनल आंकड़़े अभी आने बाकी हैं। वोटिंग खत्म होने के बाद दिल्ली चुनाव मैदान में उतरे 668 उम्मीदवारों का भविष्य अब ईवीएम में कैद हो गया है। वोटिंग पर नजर डाले तो शुरुआत धीमी रही।

सुबह 11 बजे तक 7.5 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। हालांकि दोपहर बाद मतदान की रफ्तार बढ़ने लगी थी। दोपहर तीन बजे तक 30.18 फीसदी मतदान दर्ज हुआ। जबकि शाम चार बजे तक 42.7 फीसदी जबकि पांच बजे तक 44.52 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ छिटपुट घटनाओं को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ है। छिटपुट घटनाओं की बात करे तो दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना वोट देकर निकलीं कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता द्वारा अभद्र टिप्पणी किए जाने पर उसपर थप्पड़ चला दिया। मामले को लेकर अलका लांबा ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने मुझपर अभद्र टिप्पणी की थी। मैं पुलिस का धन्यवाद करती हूं कि उसे तुरंत गिरफ्तार किया।

चुनाव में कई बड़ी हस्तियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ सिविल लाइन्स में स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला। बता दें कि उनके खिलाफ बीजेपी से सुनील यादव और कांग्रेस के रोमेश सभरवाल लड़ रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला।

जबकि राहुल गांधी ने औरंगजेब लेन स्थित एनपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपने मत का प्रयोग किया। दूसरी ओर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और बेटे रेहान वाड्रा के साथ लोधी स्टेट इलाके में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.