जब एकता कपूर पैदा हुई तो डॉक्टर घरवालों से बोला :-
जब एकता कपूर पैदा हुई
तो डॉक्टर घरवालों से बोला :-
बधाई हो, कौन हुआ
जानने के लिए देखिए
अगला एपिसोड।
जब प्रभू देवा पैदा हुआ
तो डॉक्टर घरवालों से बोला :-
बधाई हो, बच्चा जब
हिलना बन्द करेगा तो चैक करके
बताएगें
कि क्या हुआ है।
जब दया(CID) पैदा हुआ तो सारे
डॉक्टरोँ ने भागकर हॉस्पिटल के
सारे गेट खोल दिए। तोड ना दे |
जब सुरेश कलमाड़ी पैदा हुआ
तो डॉक्टर घरवालों से बोला :-
बधाई हो, घोटाला हुआ है। जांच
जारी है।
जब दिग्गविजय सिंह पैदा हुआ
तो डॉक्टर
घरवालों से बोला :- बधाई हो, आपके
साथ मज़ाक हुआ है।
जब नरेँद्र मोदी पैदा हुए
तो डॉक्टर बोला :- बधाई हो, आपके
घर शेर ए हिन्दुस्तान पैदा हुआ
है!
जब Manmohan सिँह पैदा हुआ तब
डॉक्टर बोला :- बधाई हो,
सन्नाटा हुआ है!
केजरीवाल के पैदा होने से पहले
डॉक्टर घरवालों से बोला :-
बच्चा आ नही रहा है, अन्दर धरने
पर बैठा है।

Comments are closed.