आप नेता ने बीजेपी पर उठाए सवाल , कहा – किस आधार पर साउथ एमसीडी का 2457 करोड़ माफ किए

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– आप नेता दुर्गेश पाठक ने प्रेस वार्ता करते हुए बीजेपी शासित एमसीडी पर एक बार निशाना साधा । उन्होंने कहा कि एमसीडी के मेयर सीएम केजरीवाल के आवास धरना दे रहे है कि एमसीडी के पास पैसा नही है , कर्मचारियों को वेतन देना है , लेकिन नार्थ एमसीडी पर साउथ एमसीडी का 2457 करोड़ बकाया था उसको माफ् कर दिया ।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कर्मचारियों की इतनी परवाह थी तो बकाया पैसा नॉर्थ एमसीडी से लेना था । हमने एमसीडी से पूछा की आपने किस लॉजिक के तहत, किस नियम के तहत साउथ एमसीडी का 2457 करोड़ रुपए माफ़ कर दिए। एमसीडी की तरफ से जवाब आया है कि दोनों नगर निगम के कमिश्नर एक ही है इसलिए हमने ये पैसा माफ़ कर दिया।

पिछले दिनों तीनों एमसीडी ने अपने बजट में दिल्ली के लोगों पर टैक्स की बरसात कर दी है। भारतीय जनता पार्टी से झूठी पार्टी कोई नहीं हो सकती है, भाजपा ने कहा था हम कोई टैक्स नहीं बढ़ाएंगे लेकिन एमसीडी ने अपने बजट में दिल्ली की जनता पर ग्यारह नए तरह के टैक्स लगा दिए है।

 

साथ ही उन्होंने कहा कि एमसीडी का कोई भी बकाया दिल्ली सरकार के ऊपर नही है , कर्मचारियों को दिखाने के लिए मेयर प्रदर्शन कर रहे है , आप पार्टी ने कितने खुलासे किए है कि एमसीडी में भ्रष्टाचार होते रहे है।

 

दुर्गेश पाठक ने कहा कि अगर कोई भी शख्स दिल्ली में मकान बनाता है तो एमसीडी को पैसा देना होता है , अगर वो नही देता है उनका काम बंद करवा दिया जाता है ,ये है एमसीडी है । जिस दिन आम आदमी पार्टी एमसीडी में आ गयी उस दिन बीजेपी के नेता जेल में नजर आएंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.