WE WILL FINISH CRIME RAJ IF ELECTED TO POWER : THAKUR DHIRENDRA SINGH BJP JEWAR CANDIDATE

आज ग्रेटर नॉएडा के जेवर विधान सभा से बीजेपी प्रत्याशी ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि विधायक जी तो 5 करोड़ देकर टिकट लाते है। जो प्रतिनिधि 5 करोड़ रुपये टिकट पर खर्च  करके टिकट लाता है वो जनता के कितने  हितेसी रहेगे । और साथ ही कहा की जेवर क्षेत्र की समस्यायों को आज तक  सदन में क्षेत्र की जनता के लिए कोई भी आवाज नहीं उठाई। साथ ही कहा की  अगर क्षेत्र की जनता ने मुझे सेवा करने का मौका दिया तो में सबसे पहले गुंडाराज ख़त्म करूँगा यही मेरी पहली प्राथमिकता होगी


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.