महिलाओं के शारीरिक स्वास्थ्य और कल्याण के लिए मैराथन का हुआ आयोजन ,

PHOTO/VIDEO/STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 11/03/18)

नोएडा : महिलाओं के शारीरिक स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए नॉएडा स्थित गार्डन गैलेरिया मॉल में “महिला दिवस के अवसर पर एक मैराथन का आयोजन किया गया था। इस चुनौतीपूर्ण मैराथन रन में 700 से अधिक महिलाओ व् पुरषो ने हिस्सा लिया।
इस कार्यकर्म को ज़ुम्बा वार्म-अप सत्र के साथ शुरू किया गया था। इस दौड़ को कई कैटेगरी बाटा गया , जैसे की 1 किमी, 2 किमी, 5 किमी और 8 किमी की श्रेणी थी। पहल संस्था के बारे में बात करते हुए ,

गार्डन्स गैलेरिया की मॉल हैड माहिम सिंह ने कहा, इस दौड़ के माध्यम से, हम महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता करना। हम उन्हें एक स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए आग्रह करते हैं। हमारे व्यस्त दिनचर्या और उपवास के कारण, पुस्तक जीवन, स्वास्थ्य खास असर पड़ता है , बल्कि मैराथन दौड़ एक मजेदार और रोमांचक तरीके से फिटनेस को बढ़ावा देने का काम करते है ”
इस मैराथन दौड़ में दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न हिस्सों के महिला व् पुरुषों खासतौर से बच्चो ने हिस्सा लिया। दौड़ में विजयी रही महिलाओ को मैडल देकर सम्मानित किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.