@YADAVAKHILESH DREAM PROJECT DIAL 100 LAUNCHED IN NOIDA TODAY BY NOIDA POLICE
NOIDA ROHIT SHARMA
सीएम अखिलेश यादव की महत्वपूर्ण योजना डायल 100 आज नॉएडा में भी लांच की गयी जिसके चलते अब नॉएडा में भी होने वाली किसी घटना या दुर्घटना में पुलिस चंद सेकंडो में आपके पास पहुँच जाएगी इसके लिए राजधानी लखनऊ में एक हाईटेक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है जिससे आपके द्वारा की गयी 100 की काल सीधे वहां के कंट्रोल रूम में जाएगी और आपके सबसे पास की पीसीआर वैन आपकी मदद को पहुँच जाएगी आज नॉएडा में भी डायल 100 की 37 गाड़ियां दी गयी है इस मौके पर राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर और मेरठ आईजी अजय आनदं भी मौजूद रहे अब आपके आस पास होने वाली की किसी भी घटना के बाद पुलिस आपकी मदद को फ़ौरन उपलब्ध हो जाएगी क्योंकि युपी की हाईटेक डायल 100 सेवा अब नॉएडा में भी लांच कर दी गयी है जिसके तहत आज नॉएडा को 37 नयी पीसीआर वैन दी गयी है जिससे में 18 नोइडा और 18 ग्रेटर नॉएडा को दी जाएँगी वही एक वैन रिजर्व में रखी जाएगी, आई जी मेरठ की माने तो डायल 100 के आने की बाद लोगों को काफी राहत मिलेगी और जल्द से जल्द अपराधी गिरफ्त में आएँगी वहीँ पीड़ित द्वारा की गयी 100 की काल पहले लखनऊ बने हाईटेक कंट्रोल रूम में जाएगी और पीड़ित के सबसे नजदीक की पीसीआर वैन को पीड़ित की मदद को भेज जायेगा वो भी कम से कम समय में ,लखनऊ में बना यह कंट्रोल रूम कई देशों के कंट्रोल रूम से भी ज्यादा अत्यधुनिक बनाया गया है जिससे लोगो को काफी राहत मिलेगी
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=OpAJ-Ve2bLY&w=560&h=315]