नोएडा : दिल्ली पुलिस के आईपीएस अफसर के फ्लैट पर सिरफिरे ने चलाई गोली, जानें वजह

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

Noida (06/03/2020) : दिल्ली में तैनात एसीपी के नोएडा स्थित फ्लैट पर किसी सिरफिरे ने गोली चलाई है। गोली लगने से उनके फ्लैट के शीशे टूटे हैं। इस सूचना से हड़कंप मच गया। मामला नोएडा के थाना एक्सप्रेस वे इलाके में बनी सोसाइटी कॉस्मॉस का है।

दरअसल, नोएडा के सेक्टर 134 की कॉसमॉस सोसाइटी में दिल्ली पुलिस में तैनात आईपीएस अफसर रहते है। नोएडा पुलिस के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि स्कोर्पियो सवार एक सिरफिरे युवक ने गोली चलाई है।

इस बारे में रात को 112 पर कॉल के माध्यम से सूचना मिली थी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। मौके का मुआयना कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उनका का कहना है कि ‘ ग्राउंड फ्लोर से गोली चलाई गई है।

रणविजय सिंह ने बताया कि फायरिंग एसीपी का फ्लैट 17वें फ्लोर पर है । ऐसे में नहीं लगता कि टारगेट करके गोली चलाई गई होगी। जिस गाड़ी से गोली चलाई गई वो गाड़ी पहले भी सोसाइटी में आती जाती रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस घटना का खुलासा होगा। एसीपी ने भी अपनी जांच में यही तथ्य पाए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.