नोएडा में हुई डॉक्टर की लापरवाही से युवती की मौत

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नॉएडा में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से 16बर्षीय युवती को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।जी हां तजा मामला नॉएडा के सेक्टर 63 स्थित चोटपुर कॉलोनी का है जहाँ युवती को मामूली भुखार में गलत दवई देने से युवती की जान चली गयी। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने गलत दवाई दी जिसके चलते मेगा की जान चली गयी। वही परिजनों ने पुलिस को डॉक्टर के खिलाफ थाना फेज 3 में शिकायत दर्ज कराई है जिसके बाद पुलिस फरार चल रहे डॉक्टर की तलाश में जुटी हैनॉएडा के सेक्टर 63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में रहने वाली 16 वर्षीय मेगा जिसको कल वायरल इन्फेक्शन हुआ तो वह अपने इलाज के लिए नजदीकी आरती क्लिनिक पर गयी जहाँ डॉक्टर सुमन ने उसे कुछ गलत दवाई दे दी जिस से मेगा की हालत और बिगड़ गयी। युवती की हालत बिगड़ता देख झोला छाप डॉक्टर सुमन ने उसे चोटपुर में ही स्थित चेतराम हॉस्पिटल भेज दिया। चेतराम हॉस्पिटल में कुछ घंटों भर्ती कर उपचार किया परन्तु जब कोई बस नही चला तो डॉक्टर ने पहले अपने हॉस्पिटल का खर्च जमा कराया उस के बाद जब युवती की हालत और बिगड़ गयी तो डॉक्टर ने हॉस्पिटल में ऑक्सीजन न होने का बहाना देकर दूसरे हॉस्पिटल रेफर कर दिया। लेकिन जब तक युवती को दूसरे हॉस्पिटल लेकर जाया जाता उस से पहले ही युवती ने अपना दम तोड़ दिया।परिजनों की माने तो डॉक्टरों दुवारा गलत दवाई दी गयी जिसके चलते युवती की जान चली गयी। जिस की शिकायत नॉएडा के फेस 3 थाने में परिजनों द्वारा डॉक्टरों के खिलाफ की गयी। जिसके बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए कारवाही कर फरार चल रहे झोलाछाप डॉक्टर की तलाश में जुटी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.