केंद्रीय मंत्री को दिया ज्ञापन , सिटीजन चार्टर को मज़बूत  करने की अपील

Galgotias Ad
शहर की संस्था यूथ लीडर्स ऑफ़ नॉएडा ने केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉक्टर महेश  शर्मा को ज्ञापन देते हुए उनसे अपील की है के वह सिटीजन चार्टर ,खासकर नॉएडा सिटीजन चार्टर को मज़बूत बनाने एवं इसे प्रचारित करने में अपना योगदान दें , इस दौरान संस्था के संस्थापक सदस्य श्री रंजन तोमर ने संवाददाताओं को बताया के ज्ञापन में उन्होंने सिटीजन चार्टर द्वारा किस प्रकार संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकता है , उसका मॉडल प्रदर्शित किया है , श्री शर्मा को ज्ञापन देने का उद्देश्य यह है के देश में 800 से ज़्यादा सिटीजन चार्टर कानून हैं ,किन्तु आम जनता में जानकारी का अभाव है और इस तरह सरकार और जनता के बीच सामंजस्य नहीं बन पाता ,इस मॉडल को पूरे देश में लागू कर पर्यावरण को  होने वाले बहुत से नुक्सान को बचाया जा सकता है , उन्होंने श्री शर्मा से अपील की के वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तक यह बात पहुचाएं के कैसे उनके सपनो का डिजिटल और स्मार्ट भारत का सपना , सिटीजन चार्टर ‘ मॉडल द्वारा प्राप्त किआ जा सकता है ! गौरतलब है के यह संस्था ‘नॉएडा सिटीजन चार्टर’ को मज़बूत बनाने में कई वर्षों से लगी है , जनता तक इसकी जानकारी पहुंचाने से लेकर इसकी खामियों को लेकर डीएम , सीईओ एवं अन्य अधिकारीयों से मिलना इसमें शामिल रहा है ! इस दौरान भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट सचिव श्री प्रभात कुमार भी उपस्थित थे , यूथ लीडर्स ऑफ़ नॉएडा की टीम की तरफ से कंचन लोहिया , अंकित चौधरी , अंकित अग्गरवाल , आदित्य श्रीवास्तव ,अजय चौहान , चेतन चौहान एवं अंकित शर्मा उपस्थित थे !
Leave A Reply

Your email address will not be published.