
जानें शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म “जीरो” पर नोएडा वासियों की राय, फर्स्ट शो देख कर निकले दर्शकों ने दी बेबाक राय
Rohit Sharma / Talib Khan
Noida, (21/12/2018): शाहरुख खान की फिल्म “जीरो” सिनेमाघरों में आज रिलीज हो चुकी है| जीरो साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है , खासबात यह है की फिल्म में लगभग 6 साल बाद शाहरुख खान, कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा की जोड़ी नजर आयी है , सभी के किरदार अपने आप में यूनीक हैं |
आमिर और सलमान के बाद शाहरुख की ये फिल्म स्क्रीन वितरण के हिसाब से साल 2018 की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म है | दरअसल फिल्म जीरो को इंडिया में 4380 स्क्रीन पर रिलीज किया गया| देश के बाहर फिल्म को 1585 स्क्रीन मिली हैं| इस हिसाब से फिल्म कुल 5965 स्क्रीन पर रिलीज की गई है |
आपको बता दे की ज़ीरो की कहानी बउआ सिंह (शाहरुख खान) के इर्दगिर्द घूमती है। बउआ सिंह एक ऐसा किरदार है, जिसे आप नफरत भरा प्यार कहेंगे । भले ही आपको बउआ सिंह की बातें या हरकतें पसंद न आए लेकिन उसके किरदार को प्यार किए बिना नहीं रह पाएंगे।
वही दूसरी तरफ आज शाहरुख खान की फिल्म “जीरो” को देखने पहुंचे दर्शकों का कहना है की अभिनेता शाहरुख खान का किरदार काफी बढ़िया रहा है , साथ ही कटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा ने भी इस फिल्म में अच्छा किरदार निभाया है | वही इस फिल्म को दर्शकों ने 4 पॉइंट दिए है |
दर्शकों का कहना है की शाहरुख खान की फिल्म “जीरो” का गजब है ऐसा लगता है की इस फिल्म को आकर फिर देखूंगा | वही इस फिल्म के गाने को लेकर उन्होंने कहा की गाने बहुत शानदार लगे |
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.