नोएडा : जोन मुख्यालयों में होंगे कोर्ट ,  सिटी मैजिस्ट्रेट के स्तर पर सुने जाने वाले मामलों की होगी सुनवाई 

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

कमिश्नरेट सिस्टम के तहत पुलिस अधिकारियों के कोर्ट जोन मुख्यालयों में बनाए जाएंगे। शांति भंग समेत सिटी मैजिस्ट्रेट के स्तर पर सुने जाने वाले मामलों की यहीं सुनवाई होगी।

आपको बता दे कि जिले के तीनों जोन (नोएडा, सेंट्रल नोएडा और ग्रेटर नोएडा) में डीसीपी ऑफिस में यह कोर्ट रूम बनाए जाएंगे , एसीपी स्तर के अधिकारी यहां पर सुनवाई करेंगे।

एक जोन के मामले की सुनवाई दूसरे जोन के अधिकारी करेंगे, निष्पक्षता बरकरार रहे, इसके लिए यह व्यवस्था बनाई गई है। नोएडा के लिए यह कोर्ट सेक्टर-6 पुलिस ऑफिस में बनाई जा रही है।

इसके अलावा यहां पर डीसीपी नोएडा और एसीपी-1 नोएडा भी बैठेंगे , डीसीपी संकल्प शर्मा यहां फर्स्ट फ्लोर पर बैठेंगे। एसीपी-1 श्रद्धा नरेंद्र पांडेय एसपी सिटी वाले दफ्तर में बैठेंगी। नोएडा जोन के अडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल सेक्टर-14ए स्थित पुलिस ऑफिस में बैठेंगे।

इसके लिए सेक्टर 6 में इन दिनों रेनोवेशन का काम चल रहा है। उधर, सेक्टर 108 ट्रैफिक पार्क में भी पुलिस कमिश्नर (सीपी) के ऑफिस को बनाने के लिए काम जोरों से चल रहा है। हालांकि अभी सीएम से कमिश्नर ऑफिस के उद्घाटन का समय नहीं मिला है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.