आबकारी टीम द्वारा पलवल टप्पल रोड पर ग्राम झुप्पा के पास से 2 व्यक्ति पवन व धर्मवीर पुत्र लाल सिंह निवासी हिसार हरयाणा को 1 ट्रक से अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार
जिला आबकारी अधिकारी श्री कुलदीप यादव के निर्देशन में आज दिनांक 24 फ़रवरी को जनपद की आबकारी टीम द्वारा पलवल टप्पल रोड पर ग्राम झुप्पा के पास से 2 व्यक्ति पवन व धर्मवीर पुत्र लाल सिंह निवासी हिसार हरयाणा को 1 ट्रक से अवैध शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किआ गया। ट्रक में भारी मात्रा में शराब । लगभग 1500 पेटी (ब्रांड गोआ प्रीमियम व्हिस्की for sale in arunanchal pradesh only)होने का अनुमान जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रु , कार्यवाई जारी।