आॅडी, मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू को देखने उमड़ी भीड़

इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित ऑटो एक्सपो के हॉल नंबर-15 में आॅडी, मर्सडीज और बीएमडब्ल्यू कार के दीदार के लिए लम्बी कतारें लगी हुई हैं। यहां पर प्रदर्शित सपनों की कार ऑडी, मर्सडीज व बीएमडब्ल्यू के दीदार करना है, तो चलते जाइए..चलते जाइए, रुकने का समय नहीं है। हॉल के बाहर लंबी लाइन लगी रही। भीड़ बेकाबू न हो, इसलिए हॉल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती करनी पड़ी। हॉल के अंदर निजी सिक्युरिटी गार्ड व बाउंसर अलग से तैनात थे। बिना लाइन किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित ऑटो एक्सपो में 50 से अधिक वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा शानदार लग्जरी कारें, बाइक व भारी वाहन प्रदर्शित किए गए हैं। जिसका दीदार करने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ रही है, लेकिन सबकी निगाहें सपनों की कार ऑडी, मर्सडीज व बीएमडब्ल्यू को ढूंढ़ रही हैं। आॅटो एक्सपो में इन तीनों कंपनियों की कारों को लेकर अलग जुनून दिखा। जिसे देखो वह यही पूछ रहा था कि मर्सडीज, बीएमडब्ल्यू व ऑडी की गाडि़यां कहां पर हैं। हॉल नंबर-15 में प्रदर्शित इन कंपनियों के विभिन्न मॉडल्स को देखने के लिए भीड़ टूट पड़ी। यह देख आयोजकों और सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। आनन-फानन में हॉल के आसपास बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई। गेट पर तैनात निजी सिक्युरिटी गाडरे को भी अलर्ट कर दिया गया। भारी भीड़ होने के बावजूद लोग सपनों की कार का दीदार करने को बेताब दिखे। हॉल के बाहर पांच सौ मीटर लंबी लाइन लग गई। लोगों को एक-एक कर अंदर जाने दिया जा रहा था। अंदर का माहौल यह था कि किसी को रुकने नहीं दिया जा रहा था। कार का दीदार कीजिए और चलते बनिए। कार के पास खड़े कर्मचारी बातचीत करने को तैयार नहीं थे। बस यही कह रहे थे कि चलते जाइए..चलते जाइए। फिर भी लोग सपनों की कार का दीदार करने को बेताब दिखे। मर्सडीज की ओर से मर्सडीज बेंज, सीएलए-45, ए-वन 18, बी-वन 18, ए-250, जीएलए आदि मॉडल्स प्रदर्शित किए गए हैं। वहीं ऑडी कंपनी ने आरएस-7, आर-8वी10, ए-3, ए-3 1.8टी क्वार्टरा, क्यू 3, टीडीआई क्वार्टरा आदि मॉडल्स प्रदर्शित किए गए हैं। जबकि बीएमडब्ल्यू ने बीएमडब्ल्यू आई-8, बीएमडब्ल्यू जेड4, 520 डी, 320डील आदि मॉडल्स प्रदर्शित

Comments are closed.