ऑटो एक्स्पो: रात 10 बजे तक चल रही है रोडवेज बसें

ऑटो एक्स्पो शो को देखने आ रहे दर्शकों का ख्याल रोडवेज भी रखा रहा है। एक्सपो मार्ट से दर्शकों को नोएडा तक छोडने के लिये रोडवेज की बसे रात 10 बजे तक चल रही है। ग्रेटर नोएडा डिपो से 40 बसों को नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्सप्रेस वे रूट पर लगाया गया है। इन बसों के 4 से 5 फेरे भी बढ़ाये गये है। ताकि, दर्शकों को यहां से जाने में किसी तरह की परेशानी न हो।
ग्रेटर नोएडा के एक्स्पो मार्ट में 5 फरवरी से ऑटो एक्स्पो शो चल रहा है। जिसमें हर दिन 1 लाख से ऊपर दर्शक आ रहे है। काफी संख्या में दर्शक अपने निजी वाहन से आ रहे है। उसके बाद भी हजारों लोग नोएडा तक मैट्रो और उससे आगे रोडवेज बस या ऑटो का सहारा ले रहे है। ऐसे में रोडवेज ने भी कमाई के इस मौके को हाथ से जाने नहीं दिया। रोडवेज ग्रेनो डिपो से नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्सप्रेस वे रूट पर 40 बसों का संचालन कर रहा है। जबकि, अमूमन इस रूट पर करीब 30 बस चलती है। ग्रेनो डिपो के एआरएम सतेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि ऑटो एक्स्पो को लेकर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक बसों का संचालन किया जा रहा है। ताकि, दर्शकों को किसी तरह की परेशानी न हो। सभी बसे 10 की बजाय 14 से 15 फेरे लगा रही है। जिससे फ्रीक्वेंसी जीरो हो गयी है। परी चैक पर हर समय बस मिल रही है। बसों के संचालन में किसी तरह की कमी न हो और ड्राइवर अपनी मनमानी न करके, इसके लिये परी चैक से लेकर बॉटेनिकल गार्डन तक कर्मचारी तैनात करे गये है। उन्होंने बताया कि पहले बस डिपो में आने के बाद कुछ देर रुक कर जाती थी। लेकिन, ऑटो एक्स्पो को लेकर बस को तुरंत रूट पर भेज दिया जाता है। उन्होंने बताया कि अन्य सिटी रूटों से एक-दो बसों को हटाया गया है। कहीं किसी तरह की परेशानी नही आ रही है।

Comments are closed.