फेस-2 फूल मंडी के सभागारों में मतदान र्कािमर्को को प्रथम चरण का प्रषिक्षण प्रदान किया गया।

Galgotias Ad

लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2014 को जनपद में भारत निर्वाचन आयोग दिषा निर्देषानुसार सकुषल सम्पन्न कराने के उद्देष्य से फेस-2 फूल मंडी के सभागारों में मतदान र्कािमर्को को प्रथम चरण का प्रषिक्षण प्रदान किया गया। आयोजित होने वाले इस प्रषिक्षण में लगभग 200 कर्मचारी नदारद मिले जिनके विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराने की जा रही है।
मतदान कार्मिक प्रभारी/ मुख्य विकास अधिकारी आर पी मिश्रा ने प्रषिक्षण के दौरान अनुपस्थित कर्मचारियों के विभाग बार संख्या की जानकारी देते हुये बताया कि एफसीआई-50, नोएडा विकास प्राधिकरण 12, माध्यमिक षिक्षा-11, बेसिक षिक्षा विभाग 58, इंडियन आयल एवं एनटीपीसी 10-10, बैंक 24, नैषनल फार्टिलाइजर 3, भारत पैट्रोलियम 5, पंचायत विभाग 4, केन्द्रीय उत्पादन षुल्क 5 लेखा परीक्षा 6 नलकूप 3, केन्द्रीय विद्यालय 2, बीएचइएल 2 आयकर 3 तथा पीडीआईएल विभाग के 7 आदि विभागों के कर्मचारी प्रषिक्षण में अनुपस्थित पाये गये है जिनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुये नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
श्री मिश्रा ने यह भी बताया आज के प्रषिक्षण में मतदान र्कािर्मको को निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषानुसार चुनाव प्रारम्भ होने से लेकर समाप्ति तक क्या क्या कार्यवाही कार्मिकों के द्वारा की जानी है उसका गहनता के साथ प्रषिक्षण प्रदान किया गया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकरी वि/रा अच्छेलाल द्वारा भी कार्मिकों को चुनाव के दौरान क्या क्या कार्यवाही की जानी है विस्तार से जानकारी दी । इस मौके पर जिला प्रषिक्षण अधिकारी पी के अग्रवाल द्वारा नियमों की जानकारी दी। सभी कार्मिको को इवीएम का भी प्रषिक्षण प्रदान किया

Comments are closed.