राष्टंपति11 सितम्बर को गेटर नोएडा में आएंगे

आगामी 11 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा

स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में राष्टपति प्रणव मुकर्जी

एफडीआई एनुअल वल्र्ड डेंटल का उदघाटन करेगे।

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, आगामी 11 सितम्बर

को ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर

में एफडीआई एनुअल वल्र्ड डेंटल सम्मेलन का आयोजन

किया जा रहा है। इस सम्मेलन में कई देशों की हस्तियां

हिस्सा लेंगी। इस सम्मेलन का उद्घाटन देश के राष्टंपति

प्रणब मुखर्जी करेंगे। उनका कार्यक्रम तय हो चुका है

और सेंटंल गवर्नमेंट ने स्टेट गवर्नमेंट को राष्टंपति

के आगमन की तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया

है। शासन के विशेष सविच राकेश चन्द्रा ने जिलाधिकारी

को भेजे एक लेटर में निर्देश दिया है कि राष्टंपति के

ग्रेटर नोएडा आगमन के मद्देनजर भ्रमण का मिनट टू

मिनट कार्यक्रम, डायस प्लान आदि तैयार करने का निर्देश दिया

है। राष्टंपति एक्सपो मार्ट में हैलीकाप्टर से आएंगे।

उसके लिए हैलीपैड बनाने के निर्देश हैं। इस भ्रमण

के लिए एक नोडल अफसर नियुक्त किया जाएगा, जो शासन से लगातार

टच में रहेगा और तैयारियों की जानकारी देगा।

Comments are closed.