एडवेंचर कार्निवल में एमटीवी रोडीज रणविजय के साथ करें चैलेंज

Galgotias Ad

एडवेंचर कार्निवल में एमटीवी रोडीज रणविजय के साथ करें चैलेंज
एडवेंचर के षौकीनों के लिए खुषखबरी है! गुड़गांव स्थित बादषाहपुर के कैंप टिकलिंग में 18 से 19 जनवरी को राॅक स्पोर्ट चैलेंज का आयोजन होगा। इस चैलेंज में 300 स्कूलों के बच्चे जीत के लिए अपनी चुनौती पेष करेंगे। इस इवेंट को और आनंददायक बनाने के लिए इसे हर किसी के लिए ओपन रखा गया है। यह पूरी तरह से दो दिवसीय एडवेंचर कार्निवल है जहां पर एडवेंचर के दीवाने अपने पसंद का एडवेंचर कर सकते हैं। इसका आयोजन राॅक स्पोर्ट चैलेंज कर रहा है।
इसके आयोजन का मकसद लोगों को उनके पसंद के एडवेंचर स्पोर्ट को करने का मौका देना है, जो व्यस्तता के कारण इसके लिए समय नहीं निकाल पाते। दिल्ली से सटे होने के कारण यहां पर पूरे दिल्ली एनसीआर के लोगों के आने की उम्मीद है। यहां पर राॅक क्लाइंबिंग, हाॅट बैलून, एक्सपीरियंस रन जैसे ढेरों एडवेंचर स्पोर्ट उपलब्ध रहेंगे जिसे कोई भी अपने पसंद से चुन सकता है।
एडवेंचर के दीवानों में जोष भरने का काम करेंगे एमटीवी रोडीज व अभिनेता रणविजय सिंह तथा मुख्य अतिथि के रूप में यहां पर उपस्थित रहेंगी पूर्व आईपीएस आॅफिसर डाॅक्टर किरन बेदी। राॅक स्पोर्ट को भारत में षुरूआत करने का श्रेय एमटीवी रोडीज रणविजय को जाता है। रणविजय के मुताबिक, ‘‘यह एक लाइफस्टाइल से जुड़ा एडवेंचर है जो बच्चों को बहुत पसंद है। यह अब तक सिर्फ विदेषों में ही आयोजित होता था, लेकिन अब हम इसे भारत में लोकप्रिय कर रहे हैं। छात्र जीवन एक ऐसा वक्त होता है यदि इस समय जिंदगी का सही पाठ समझ आ जाए तो आगे की जिंदगी बेहतर बन जाती है। यह सिर्फ गेम नहीं है बल्कि व्यक्तित्व विकास का एक बेहतरीन जरिया भी है। इसमें हम छात्रों को चुनौती स्वीकार करना, टीम में काम करना, मेहनत से न घबराना, दूसरों को प्रोत्साहित करना और समस्याओं का समाधान करने की कला सिखाते हैं। इस रेस में जब टीम दौड़ती है तो उसे अपने दूसरे साथी को भी साथ लेकर चलना होता है किसी भी टास्क को षुरू करने से पहले उस टास्क के पास उसके दूसरे साथी का रहना अनिवार्य होता है। हम इस इवेंट को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ते।‘‘
इसके अलावा एडवेंचर कार्निवल के बारे में उन्होंने आगे बताया कि,‘‘हम चाहते थे कि बच्चों के अलावा 60 साल की उम्र तक का कोई भी व्यक्ति इस षानदार इवेंट का हिस्सा बनकर अपनी एडवेंचर क्षमता को परख सके इसलिए हमने यहां पर दो दिन का एडवेंचर कार्निवल भी रखा है जिसमें कई तरह के एडचेंचर स्पोर्ट होंगे। इसका आयोजन हम वीकेंड पर कर रहे हैं जिससे लोग फुर्सत से आएं और एक नई तरह की जिंदगी का मजा ले सकें।‘‘

Leave A Reply

Your email address will not be published.