ग्रामीणों ने लगाया बिजली कंपनी पर उगाही का आरोप

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के कई गांवों के किसानों द्वारा बिजली विभाग द्वारा बिजली का बिल कामर्शियल मद में लेने का विरोध किया है। बिजली कंपनी पर आरोप है कि ग्रामीणों से अवैध तरीके से उगाही की जा रही है। जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित गांव रौजा याकूबपुर, रौजा जलालपुर, इटैहड़ा, पतवाड़ी, मिलक लच्छी गांव के किसानों की मांग पर प्रशासन और नोएडा विकास प्राधिकरण के सहयोग से यूपीपीसीएल द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाती है। पिछले एक साल से इन गांवों में बिजली की आपूर्ति यूपीपीसीएल द्वारा किया जा रहा है। जबकि इससे पहले एनपीसीएल द्वारा बिजली की आपूर्ति की जाती थी। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने गांव में दुकानों बना ली है। अब बिजली विभाग द्वारा कामर्शियल बताकर किसानों से बिजली का बिल लिया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी जमीन बिल्डरों कों अधिग्रहित करके आवंटित कर दी गई। अब रोजगार के लिए उनके पास कोई साधन नहीं है। किसान दुकानें खोल कर अपनी रोजी-रोटी करते हैं। मगर बिजली विभाग द्वारा दुकानों पर जल रही लाइटों पर कामर्शियल बिल वसूलने की कोशिश की जा रही है। किसानों का कहना है कि वह कामर्शियल बिल नहीं देंगे। वहीं, बिजली विभाग पर आरोप है कि ग्रामीणों से विभाग द्वारा जुर्माना भी वसूला जा रहा है। जिनके पास कनेक्शन नहीं हैं, उनसे भी बिल लिया जा रहा है। आरोप है कि एक बल्ब पर विभाग द्वारा ढाई से पांच हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर अवैध उगाही के खिलाफ प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने बिजली विभाग द्वारा की जा रही उगाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.