कांशीराम के आवंटी ने दी आत्महत्या की धमकी

Galgotias Ad

कांशीराम आवासीय योजना में फर्जी आवंटनों की जांच अधिकारियों के गले की फांस बनती जा रही है। अब नोएडा के सेक्टर-45 में बने कांशीराम आवास में रह रहे एक व्यक्ति ने डूडा अधिकारी पर 3 लाख रुपए की रिश्वत लेकर उसका मकान छीनने का आरोप लगाया है। आरोप है कि अधिकारी पैसे लेकर अपात्र नाबालिग लड़की के नाम मकान का आवंटन कर रही है। मकान छीनने पर शिकायत कर्ता ने आत्महत्या करने की धमकी दी है। बुधवार को उसने डीएम से शिकायत की है और न्याय की मांग की है।
जिले में कांशीराम आवासीय योजना में बने माकनों के आवंटन में काफी धांधली के आरोप लगे है। आरोपों की सत्यता की जांच के लिए जिला प्रशासन आवंटित मकानों की जांच करा रहा है, मगर यह जांच उनके गले की फांस बनती जा रही है। लोग इसका विरोध कर रहे हैं। अब एक मकान के अलाॅटी शहजाद निवासी फुज फरनगर ने डूडा अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। बुधवार को उसने डीएम से इसकी शिकायत की है। यहां बता दें कि यह वह व्यक्ति है, जिसे डूडा अधिकारी ने जांच में अपात्र पाया है। सेक्टर-49 कोतवाली में उसके खिलाफ शिकायत दी है और पुलिस से मकान को खाली कराने के लिए कहा है। शिकायत में उसने आरोप लगाया है कि डूडा अधिकारी उसके मकान को एक लड़की को देने का प्रयास कर रही है। इसके लिए 3 लाख की रिश्वत ली है। शिकायत में उसने दावा किया है कि वह लड़की नाबालिग व अनमैरिड है और उसके माता-पिता मुज फरनगर में रहते है। वह लड़की नोएडा में अपने नाना के पास रहती है। उसका आरोप है कि तत्कालीन पीओ और एपीओ ने उसे मकान दिया था। शिकायत कर्ता प्रशासन को धमकी दी है कि अगर उससे मकान लिया गया तो, वह आत्महत्या कर लेगा और इसकी जिम्मेदार डूडा अधिकारी होगी। इस मामले में डीएम एचएल गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। जांच में अगर वह अपात्र है तो, उसे मकान खाली करना होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.