नोएडा की प्रमुख समस्याओं को लेकर कोनरवा ने की 11वी मासिक बैठक , विधायक , प्राधिकरण समेत आरडब्लूए के अध्यक्ष हुए शामिल

Galgotias Ad

कोनरवा ने नोएडा के सेक्टर 36 में स्थित सामुदायिक केंद्र में 11वी मासिक बैठक का आयोजन किया गया । इस बैठक में मुख्य अतिथि नोएडा विधायक पंकज सिंह रहे । साथ ही इस बैठक में प्राधिकरण के अधिकारियों ने हिस्सा लिया । आपको बता दे कि इस बैठक में नोएडा में चल रही मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई । इस बैठक में आए तमाम सेक्टरों के अध्य्क्ष और पदाधिकारियों ने सेक्टरों में चल रही समस्याओं से विधायक को अवगत कराया गया ।

दरअसल शहर के हर सेक्टर में कचरे के ढेर , सीवर ,पीने के लिए गंदा पानी, नालो का खुला होना, आवासीय क्षेत्रो में अवैध पार्किंग, बिजली के खंभे जर्जर हालत में होना, सेक्टर के अंदर आवारा कुत्तों का आना, चोरी , ट्रैफिक का आम समस्या, काफी सेक्टरों में परिवहन सेवा जैसी समस्याओं को देखते हुए कोनरवा द्वारा हर महीने प्राधिकरण के अधिकारीयों के साथ मासिक बैठक की जाती है |

वही दूसरी तरफ इस बैठक में शामिल रहे मुख्य अतिथि नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने सभी आरडव्लूए के अध्यक्ष , पदाधिकारी समेत समाजिक लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा की नोएडा का नया नाम हेल्दी नोएडा रखा जा रहा है। इसे स्वच्छ व हरित करने के लिए हर प्रयास किए जाएंगे। साथ ही उनका कहना है की जो नोएडा के सेक्टरों में सप्लाई का पानी गंदा आ रहा है , जिसको लेकर प्राधिकरण के अधिकारीयों को निर्देश दिए जा चुके है की आखिर क्या वजह की नोएडा में सप्लाई का गंदा पानी आ रहा है , जल्द इस समस्या का निस्तारण किया जाए | साथ ही पंकज सिंह का कहना है की जो सभी सेक्टरों में चल रही समस्याओं को जल्द ही निपटाया जाएगा |

कोनरवा संस्था के वरिष्ठ अधिकारी अशोक हाक का कहना है की शहर के हर सेक्टर में कचरे के ढेर , सीवर ,पीने के लिए गंदा पानी, नालो का खुला होना, आवासीय क्षेत्रो में अवैध पार्किंग, बिजली के खंभे जर्जर हालत में होना, सेक्टर के अंदर आवारा कुत्तों का आना, चोरी , ट्रैफिक का आम समस्या, काफी सेक्टरों में परिवहन सेवा जैसी समस्याओं को देखते हुए कोनरवा हर महीने मासिक बैठक करती है | जिसमे समस्या का हल निकालकर उसका निस्तारण किया जा सके | साथ ही उनका कहना है की इस बैठक में करीब 20 से ज्यादा आरडब्लूए के अध्यक्ष और पदाधिकारी ने हिस्सा लिया | इस बैठक में विधायक के सामने सभी ने अपने सेक्टरों में चल रही समस्याओं से अवगत कराया गया |

Leave A Reply

Your email address will not be published.