नहीं कटेंगे 17000 पेड़, हाई कोर्ट ने दिल्ली सरकार की याचिका सुन लगाई रोक

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

नई दिल्ली :– आप पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि दिल्ली में करीब 17 हज़ार पेड़ काटे जाने को लेकर आज दिल्ली हाइकोर्ट में सुनवाई हुई थी , कोर्ट में एनबीसीसी ने सुनवाई के दौरान अपनी बात रखते हुए कहा कि कोर्ट अभी कोई आदेश जारी ना करे क्योंकि हम अगली सुनवाई तक कोई पेड़ नहीं काट रहे हैं। इस मामले पर अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी तब तक राजधानी में पेड़ नहीं कटे जाएंगे। वही सौरभ भारद्धाज ने 17 हज़ार पेड़ काटने पर लगी रोक लेकर दिल्ली के निवासियों की जीत बताई है |

साथ ही उनका कहना है की एनबीसीसी और केंद्र सरकार द्वारा पेड़ काटने का फैसला लिया गया था , लेकिन फिर दिल्ली सरकार के वन विभाग ने अपात्ति जताई थी | एनजीटी को दिल्ली सरकार बताएगी कि किस तरह किस्तों में कम कम आंकड़े प्रस्तावित कर पेड़ काटने की अनुमति एलजी ने दी | आज दिल्ली सरकार के स्टैंडिंग कॉउंसिल रमेश कुमार ने पार्टी बनने की मांग रखी जिसे स्वीकार किया गया है | एनबीसीसी प्रोजेक्ट की अनुमति मंत्री डॉ हर्षवर्धन के विभाग ने दी। पेड़ काटने का प्लान केंद्र सरकार ने तैयार किया गया है। वही उनका आरोप है की बीजेपी और कांग्रेस गोलमोल बातें कर रही है। बीजेपी सरकार इस योजना को बंद कर दे , तब इस प्रोजेक्ट में ठेकेदार को बार बार प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करनी पड़ेगी | वही उन्होंने बताया की सुबह -सुबह वन विभाग के अधिकारियों को मंत्री इमरान हुसैन ने बुलाया था लेकिन एलजी साहब ने उन्हें आपने पास बुला लिया | वही इस योजना में 20 सेंटीमीटर पेड़ के लिए के लिए अनुमति ली जा रही हैं , जबकि इससे कम सेंटीमीटर के न जाने कितने पेड़ काट दिए गए होंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.