एसएससी स्कैम के चार गुनहगार चढ़े पुलिस के हत्थे, टीम व्यूअर से करते थे नक़ल!

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

(28/03/18) यूपी :–

एसएससी एग्जाम लिक को लेकर जहाँ एक तरफ प्रदर्शन चल रहा था | वही इस मामले में केंद्र सरकार ने सीबीआई की जाँच भी करवाने की बात कही है | साथ ही बढ़ते दबाव की वजह से अब राज्य सरकार की जाँच एजेन्सिया भी तेजी से काम कर रही है |

इस मामले में कल एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग का पर्दाफाश करते हुए यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की | दरअसल यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (एसएससी) ऑनलाइन परीक्षा में सॉल्वर गैंग के तौर पर काम करने वाले चार सदस्यों को दिल्ली से गिरफ्तार किया जिनके पास से भरी मात्र में नकदी और टेक्निकल इक्विपमेंट बरामद हुए |

इस मामले में यूपी एसटीएफ के अधिकारीयों का कहना है की जानकारी मिली थी की ये गैंग एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए 100-150 सॉल्वरों का इस्तेमाल करके कंप्यूटर पर टीम व्यूअर सॉफ्टवेयर के माध्यम से नकल करवा रहा था | सुचना पर यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर इस गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इन अभियुक्तों से तीन लैपटॉप, 10 फोन, 50 लाख रुपये, तीन लक्ज़री गाड़ियां, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क और अन्य दस्तावेज भी बरामद हुए हैं|

साथ ही उनका कहना है की जब इन चारों सदस्य से पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया की एसएससी ऑनलाइन परीक्षा में पास कराने के लिए एक अभ्यर्थी से 10 से 15 लाख रुपए पास कराने के लिए लेते थे | पुलिस की गिरफ्त में गैंग लीडर सोनू सिंह, अजय जायसवाल, परम और गौरव आए हैं | ये गैंग सारा काम दिल्ली से ही कर रहा था |

Leave A Reply

Your email address will not be published.