समाज एवं देष के विकास में खेलों की महत्वपूर्ण भूमिका:डीएम

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि खेलों से जहाॅ एक ओर व्यक्ति के षरीर, आत्मा एवं मन बलिष्ठ बनता है वही दूसरी ओर खेलों से देष एवं समाज के विकास को भी गति मिलती है और खेलों के द्वारा आपसी सद्भाव कायम होता है। यह उद्गार श्री सिंह डीपीएस गे्रटर नोएडा में खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करते हुये व्यक्त कर रहे थे। ज्ञातव्य हो कि डीपीएस गे्रटर नोएडा में देष के 52 डीपीएस स्कूलों के बच्चों द्वारा आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जा रहा है जहाॅ पर कार्यक्रम का विधिवत् रूप से उद्घाटन करने के उपरान्त मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों द्वारा जो कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये है उससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि डीपीएस स्कूलों के द्वारा बच्चों को आधुनिकता ज्ञान के साथ-साथ भारतीय परम्पराओं का भी भरपूर ज्ञान उपलब्ध कराया जा रहा है और उनमें भारतीय संस्कार विकसित करने के साथ ही उन्हें उच्च स्तरीय षिक्षा भी प्रदान की जा रही है, जो अपने आप में एक अद्भुत कार्य है। जिलाधिकारी ने इस मौके देष भर से प्रतिभाग कर रहे बच्चों का आहवान करते हुये कहा कि सभी बच्चें अपनी पढाई के साथ-साथ नियमित रूप से खेलों में भी भाग लें ताकि उनका षरीर, आत्मा एवं मन और अधिक बलिष्ठ बन सकें। उन्होनें कहा कि खेल हमें राष्ट्रीय एकता का भी संदेष देते है और खेलों से आपसी सद्भाव भी कायम होता है। उन्होनें कहा कि जिस समाज में आपसी सद्भाव होगा वहाॅ विकास भी और अधिक गति से आगे बढेगा। श्री सिंह ने बच्चों का यह भी आहवान किया कि भारत देष की संस्कृति को जानने के लिये कम से कम तीन-चार भाषाओं का अवष्यक ज्ञान प्राप्त करें ताकि वह भारत की संस्कृति को जान सकें। उन्होनंे सभी बच्चों को पढाई के साथ साथ भारत के एक अच्छे नागरिक बनने के लिये भी पे्ररित किया। कार्यक्रम मंे डीपीएस गे्रटर नोएडा की प्रधानाचार्य एवं संस्था के अन्य प्रतिनिधिगणों के साथ ही देषभर के 52 डीपीएस स्कलों के बच्चों ने भाग लिया।

Comments are closed.