ग्रेटर वैली स्कूल में खेल दिवस का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  आज ग्रेटर वैली स्कूल, ग्रेटर नौएडा में खेल दिवस का आयोजन जोर-शोर के साथ किया गया । कार्यक्रम के मुख्यातिथि अर्जुन अवार्ड पुरस्कृत मिस. दीपा मलिक रहीं। इसके अतिरिक्त  क्रिकेट जगत के प्रसिद्ध खिलाडी  शिखर धवन तथा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा आइ.पी.एल के चेयरमैन मि. राजीव शुक्ला ने भी कार्यक्रम की शोभा बढाई।2  इस वर्ष छात्रों ने ’’यूनाइटेड नेशन’’  के आधार पर जर्मनी, फ्रांस, रूस व चीन आदि देशों के विभिन्न खेलों पर आधारित मनमोहक ड्रिल प्रस्तुत की । इसके अलावा विद्यालय के एमरैल्ड, गार्नेट, टुपैज व सफायर सदनों के छात्रों के लिए 100, 200 व 400 मीटर की दौड. प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई। विद्यालय के समर्थ वर्ग के छात्रों व जम्प बंच के छात्रों की रंगारंग शानदार प्रस्तुतियों ने सभी को आकर्षित किया  इसके पश्चात छात्रों ने इंटरनैशनल झंडों, गीत-संगीत, नृत्य व ड्रिल के माध्यम से आकर्षक प्रस्तुतियां दी6।  छात्रों ने विभिन्न देशों की ड्रिल को वहाँ की पोशाकों और प्राॅप्स के माध्यम से अत्यंत सजीवता, सक्रियता व कुशलता से प्रस्तुत किया जिसमें प्री-प्राइमरी के अंतर्गत कक्षा-1 के छात्रों ने पंजाब, माध्यमिक कक्षाओं के अंतर्गत कक्षा-6 ने रिपब्लिक आॅफ चाइना तथा सीनियर वर्ग के अंतर्गत कक्षा-11 के छात्रों ने बेहतर ड्रिल प्रस्तुति का अवार्ड अपने नाम किया ।   विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बताया कि ग्रेटर वैली ने अपनी प्रस्तुतियों को यूनाइटेड नेशंस के आधार पर प्रस्तुत किया है जिससे उनको विभिन्न देशों की सभ्यता, संस्कृति को अत्यंत नजदीकी से जानने का मौका मिला है, और वैसे भी खेलों का हमारे जीवन में बहुत महत्व होता है, इनके माध्यम से हमारा शरीर और मस्तिष्क दोनों चुस्त, दुरूस्त रहते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चैबे जी ने सभी विजेता छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि भारत, दिल्ली व एन.सी. आर के अनेक स्कूलों में से केवल ग्रेटर वैली ने 2015-2018 का ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आइ.एस.ए अवार्ड प्राप्त किया है जिसके लिए विद्यालय ने गत वर्ष ही पाठ्यक्रम को इंटरनैशनल स्तर पर तैयार किया गया है।5  इसमें विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं, छात्रों व अभिभावकों ने अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया है जिसके फलस्वरूप ही हम इस पुरस्कार को प्राप्त कर सके हैं और आगे भी हमारा यह प्रयत्न जारी रहेगा कि हमारे छात्र सक्रिय, सजग व जागरूक होकर प्रगति पथ पर अग्रसर होते रहेंगे।

Comments are closed.