नोएडा अप्रेरल एक्सपोर्ट कलस्टर ने प्रशंसनीय कार्य हेतु पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS ( 31/01/18)

नोएडा : सेक्टर 15 में नोएडा अप्रेरल एक्सपोर्ट कलस्टर की तरफ से  पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस  टीम को सम्मानित किया गया । 14 जनवरी को  सेक्टर 63 में हुई  डकैती  की जल्द  खुलासा करने पर  समानित किया गया । इस कार्यकर्म के दौरान  डीआईजी व  एसएसपी लव कुमार ने पुलिसकर्मियों की पीठ थपथपाई और अच्छे काम करने  का हौशला अफजाई भी की  और साथ ही  अपने अनुभव भी  साझा किए , इस दौरान एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह एसपी क्राइम प्रीति बाला गुप्ता तमाम अधिकारी मौजूद थे । नोएडा अप्रेरल एक्सपोर्ट क्लस्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष ललित ठकराल ने कहा कि पुलिस का समय समय पर  ऐसा ही मनोबल बढ़ाना चाहिए , ताकि समाज मे अच्छा प्रोत्साहित किया जा सके । और आगे बताया कि जिस तरह पुलिस काम कर रही है  जल्द ही आने वाले दिनों में लूट क्राइम जैसी  घटनाओं कमी आएगी ।पुलिस का साथ इंडस्ट्री के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि आए दिन लूटपाट होती रहती है ।कि जितने भी इंडस्ट्री है उन सब से बात की जा रही है और हर कंपनी के अंदर बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं ताकि किसी भी तरह का लूटपाट या हादसा होता है तो सीसीटीवी में कैद हो जाएगा और अपराधियों को सीसीटीवी के जरिए पकड़ा जा सकता है । जो गारमेंट्स इंडस्ट्री है उनके अंदर लगभग 90% CCTV लगे हुए हैं जो कंपनियां के अंदर CCTV नहीं लगे हैं उन पर भी लगाने का काम किया जा रहा है।

 बताते कि नोएडा के सेक्टर 63 में हाल ही में कंपनी के अंदर बदमाशों ने घुसकर गार्ड को गोली मारी थी लूट के इरादे से और दो तिजोरी लूट कर फरार हो गए थे लेकिन पुलिस ने बहुत ही जल्द उन बदमाशों को पकड़ लिया और जेल भेज दिया गया था उसी को लेकर आज नोएडा के सेक्टर 15  के क्लब में पुलिस को शाबाशी और मोमेंटो देने के लिए कार्येक्रम का आयोजन किया गया  था ।  कार्यकर्म के मौके पर SSP डीआईजी लव कुमार ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा पुलिस वालों को सम्मानित करने  मौका मिला है ।  हम सब लोग इसके सम्मान के आभारी है । ये सम्मान सभी पुलिस कर्मियों को नई ऊर्जा देने का काम करेगा । 

Leave A Reply

Your email address will not be published.