SDS NRI RESIDENCY BUILDING IN NOIDA TILTS .BASEMENT REPORTEDLY GIVES IN-5 PERSONS REPORTEDLY INJURED
NOIDA ROHIT SHARMA
DATE-27-08-2015
नोएडा भले ही रियल स्टेट का हब कहा जाता हो लेकिन यहा पर बङे बिल्डर लोगो की जान के साथ खिलवाङ कर रहे है जिसका जीता जागता सबुत आज दिखा जहा आज एनआरआई सिटी की बाहरी बिल्डिंग धस गई..और कई लोग उसमे घायल हो गए..लोगो मे काफी आक्रोश भी देखने को मिला…. ये आलीशान बिल्डिंग एसडीएस ग्रुप की एनआरआई सिटी है यहा एक करोङ रुपए से कम कोई फ्लैट नही है लेकिन आज इन आलीशान आशियानो का हाल क्या है ये आप देख सकते है एनआरआई सिटी सेक्टर-45 मे है इस सिटी की बाहरी बिल्डिंग आज भर भरा कर गिर गई…जिसमे आधा दर्जन लोग घायल हो गए..मलबे मे और लोगो के दबे होने की आशंका जताई जा रही है..वही बिल्डर के प्रबंधन भी बेशर्म हो चला है उसका कहना है की मटेरियल ठीक लगा था..अरे साहब जब मटेरियल ठीक लगा था तो इतनी आलीशान बिल्डिंग गिर कैसे गई.. नोएडा ग्रेटर नोएडा मे सैकङो प्रोजेक्ट चल रहे है इस हादसे से ये तो साफ हो गया की बिल्डर सिर्फ और सिर्फ पैसो के लिए मकान बना रहे है…ना की किसी की सुरक्षा के लिए…एनआरआई सिटी नोएडा की सबसे हाईटेक सिटियो मे से एक है..लेकिन इस हाईटेक का सच क्या है वो आप के सामने है..ऐसी बिल्डिंगे बिना मानक को पुरा करे बनाई जाती है जिसमे नोएडा अथारिटी बिल्डर का साथ देता है और सारी एनओसी बिल्डिर को मिल जाती है..कोई भी ये देखना नही चाहता की आखिर बिल्डर कौन सा मटेरियल लगा रहा है..कितने लोगो की जान के साथ खिलवाङ हो रहा है…आज भी इसी का उदाहरण देखने को मिला..पुलिस और अथारिटी बिल्डरो पर कार्यवाही नही करते इसलिए बिल्डरो के हौसले बुलद है और वो खेल रहे है लाखो जिंदगीयो से….अब देखना ये होगा की इस मामले मे पुलिस और अथारिटी क्या एक्शन लेती है.
[youtube http://www.youtube.com/watch?v=nMacNEcqSvk&w=420&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Comments are closed.