चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट दिव्यान्गो को कराएगा हवाई यात्रा

Galgotias Ad

PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा। श्री मोदी सरकार के सुशासन के तीन वर्ष सम्पूर्ण होने तथा श्री नारायण सांस्कृति चेतना न्यास तथा श्री चित्रगुप्त सभा ट्रस्ट द्वारा श्री राम अनुग्रह नारायण जी की पुण्य स्मृति में दिव्यांगों को आगामी 26 मई को हवाई यात्रा करायी जायेगी।
उक्त कार्यक्रम के तहत हवाई यात्रा दिल्ली से जयपुर तथा जयपुर से वापिस दिल्ली की होगी। इस कार्यक्रम की जानकारी को साझा करने के लिए अध्यक्ष व मुख्य न्यासी राजन श्रीवास्तव ने एनडीएस सी-4-194 सेक्टर-36 में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया। पत्रकार वार्ता में उन्होंने बताया कि इस हवाई यात्रा में 67 बच्चे शामिल होंगे जो कि दिव्यांग है व एनडीएस से लिये गये है। उन्होंने अपने मन की बात को साझा करते हुए कहा कि जब भी वह इन बच्चों को देखते थे तो उन्हें एहसास होता था कि इन बच्चों के लिए कुछ ऐसा किया जाये जिससे वह पल इनकी जिंदगी की यादगार पल बन जाये। इसी मंथन के बीच इन बच्चों के हवाई यात्रा का विचार उनके मन में आया। उन्होंने बताया कि आगामी 26 मई को केंन्द्र की श्री मोदी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण हो रहे है। ऐसे में उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया जाये। उन्होंने बताया कि आगामी 26 मई को सुबह 6 बजे केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार डा. महेश शर्मा हरी झण्डी दिखाकर यात्रा को प्रारंभ करेंगे। असके बाद दिल्ली से जयपुर की हवाई यात्रा प्रारंभ हो जायेगी। जयपुर के चिल्ल गाडी रेस्टोंरेंट में भोजन कराया जायेगा। यहां पर राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। इसके अलावा जयपुर शहर में बस में घुमाया जायेगा। अंजनी कुमार, करूणेश शर्मा, संजीव माथूर, अतुल माथूर, पुनीत, संजय, एनडीएस की उमा, शालिनी व जीएस नेगी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.