अवैध कब्जे की करें शिकायत, होगी कार्रवाई

Galgotias Ad

अवैध कब्जे की करें शिकायत, होगी कार्रवाई
जिले में अगर कहीं पर ग्राम समाज की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा किया गया है, तो उसकी शिकायत जिलाधिकारी से की जा सकती है। शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्रवाई की जाएगी। दादरी नगर पालिका ने भी लोगों से अपील की है कि अवैध कब्जे की शिकायत 24 दिसम्बर तक कर सकते हैं।
शासन के निर्देशानुसार, ग्राम समाज की भूमि पर किसी द्वारा अवैध तरीके से कब्जा नहीं किया जा सकता है। पोखर, तालाब, चारागाहों और कब्रिस्तानो की भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा नहीं किया जा सकता है। शासन ने अवैध कब्जे को हटाने का निर्देश दिया है, मगर बार-बार अवैध कब्जे की शिकायतें आ रही हैं। जिलाधिकारी एचएल गुप्ता ने बताया कि अगर कहीं पर पोखरों, चारागाह, तालाब और कबिस्तानों की जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा है, तो उसकी शिकायत करें, ताकि प्रशासन तत्काल कार्रवाई की जा सके। इस सम्बन्ध में नगर पालिका दादरी की अधिषासी अधिकारी वन्दना षर्मा ने जानकारी बताया है कि जिलाधिकारी एवं षासन के निर्देषो के अनुपालन में नगर पालिका क्षेत्र से तालाबों, पोखरों, चारागाहों एवं कब्रिस्तानों की भूमि से अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि 24 दिसम्बर तक इसकी लिखित शिकायत करें, ताकि अभियान चलाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.