एपीजे इंटरनैशनल स्कूल , ग्रेटर नौएडा में दो दिवसीय प्राइमरी फेस्ट रेजोनेंस 2015’ का आयोजन .

Galgotias Ad

एपीजे इंटरनैशनल स्कूल , ग्रेटर नौएडा में दो दिवसीय प्राइमरी फेस्ट ‘रेजोनेंस 2015’ के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आज शुभ आरम्भ हो गया | इन प्रतियोगिताओं में ग्रेटर नौएडा के ही अन्य विद्यालयों के कम से कम 500 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया | विद्यालय के प्रांगण में अनेकों प्रकार की अन्तर्विद्यालययी प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ | जिनमें पहले दिन वर्ड चेयर  , पेपर रीडिंग , स्पेल बी , स्क्रैबल , सुडोकू  , फॉर आर्म टैटू , इंग्लिश पोएट्री रेटिंग , ग्रुप सांग , टेबल सेटिंग फॉर टी , लाइन डांस इत्यादि प्रतियोगिताएँ प्रमुख रहीं | इन सभी प्रतियोगिताओं में  ग्रेटर नौएडा के ही कम से कम 15 स्कूलों ने हिस्सा लिया | ये सभी प्रतियोगिताएँ बड़े जोर – शोर एवं हर्षोल्लास पूर्वक संचालित की गईं | सभी विद्यार्थियों ने प्रतियोगिताओं में बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिया | विद्यालय के प्रांगण में अन्तरविदयालययी प्रतियोगिताओं का नजारा बड़ा ही मनमोहक एवं दर्शनीय था |

अंत में सभी अंतर्विद्यालययी प्रतियोगियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती यशिका भरद्वाज ने पुरस्कार वितरित किए |प्राइमरी फेस्ट ‘रेजोनेंस 2015’ के अंतर्गत एपीजे इंटरनैशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा तो अवश्य  लिया लेकिन प्रतिद्वंदी के रूप में नहीं |

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती यशिका भरद्वाज ने सभी विद्यार्थियों को अपने आशीर्वचनों द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया तथा कहा कि विद्यालय में इस प्रकार की प्रतियोगितायों का होना अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास , सहयोग की भावना , एक दूसरे को जानना इत्यादि गुणों का विकास होता है |

 

कल ( दूसरे दिन ) दिनांक 27 / 08 /15 को होने वाली प्रतियोगिताओं में हास्य कविता , सब्जेक्ट क़्विज , वर्क इन  यूनिसन तथा चीयर लीडर्स अन्य प्रतियोगिताएँ प्रमुख हैं |

Comments are closed.