ओमीक्राॅन टू आरडब्ल्यूए का चुनाव 1 जून को

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। ओमीक्राॅन टू सेक्टर आरडब्ल्यूए के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। आगामी 1 जून को आरडब्ल्यूए चुनाव के लिए वोटिंग होगी। उसी दिन शाम तक परिणाम भी आ जाएगा। जिसके लिए वर्तमान आरडब्ल्यूए ने सभी निवासियों को वोट करने की अपील की है।
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा बसाए गए सेक्टर ओमीक्राॅन टू में अभी आबादी काफी कम है। फिर भी यहां पर करीब 500 परिवार निवास करते हैं, जबकि करीब 1500 फ्लैट खाली पड़े हैं। यहां पर अभी वर्तमान आरडब्ल्यूए द्वारा काफी अच्छा काम किया गया है। सेक्टर में सिक्युरिटी को टाइट की गई है और सीसीटीवी कैमर लगाए गए हैं। इस आरडब्ल्यूए का कार्यकाल आगामी 30 मई को खत्म हो रहा है। जिसके कारण नई आरडब्ल्यूए का गठन किया जाना है। नई आरडब्ल्यूए के गठन को लेकर चुनाव की घोषणा कर दी गई है महासचिव सतीश भाटी ने बताया कि आगामी 1 जून को आरडब्ल्यूए का चुनाव होने जा रहा है। वोटिंग सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगी। वोटिंग में सभी निवासी हिस्सा ले सकेंगे। लेकिन एक परिवार से सिर्फ एक ही वोट डाले जा सकेंगे। वोट करने के लिए निवासी को अपना निवास प्रमाण पत्र साथ लाना होगा। जबकि आरडब्ल्यूए की सदस्यता फीस 500 रुपए है।

 

Comments are closed.