तहसील दिवस में डीएम के पास आईं 85 जन शिकायतें

Galgotias Ad

जिलाधिकारी एचएल गुप्ता ने जिला स्तरीय अधिकारियों का आहवान किया कि तहसील दिवस में प्राप्त शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए और उसका निस्तारण पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बरती गई तो सम्बंधित अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी।
जिलाधिकारी एचएल गुप्ता जेवर तहसील में आयोजित तहसील दिवस में शिकायतों की सुनवाई कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आयोजित तहसील दिवस में 85 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई है। जिसमें से 3 शिकायतों का ही निस्तारण मौके पर हुआ है। शेष शिकायतों को सभी अधिकारी एक सप्ताह के भीतर मौके पर पहुंचकर मानकों के अनुसार निस्तारण करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को चेतावनी दी कि तहसील दिवस और जनता दर्शन की शिकायतों के निस्तारण में गम्भीरता दिखाई जाए। समीक्षा में 14 शिकायतें लम्बित है जिन्हें तत्काल निस्तारण के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि दादरी तहसील में अपर जिला अधिकारी प्रशासन संजय चैहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया, जहां 28 शिकायतें दर्ज हुई और दो का मौके पर निस्तारण कराया गया है। इसी प्रकार सदर तहसील में उपजिलाधिकरी की अधयक्षता में तहसील दिवस का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें 22 शिकायतें दर्ज हुई तथा तीन का मौके पर निस्तारण किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.