दिल्ली एलेवेन को हराकर ब्राइट क्रिकेट अकादमी ने फाइनल मैच जीता .

Galgotias Ad

VIJAY TEAM

दिल्ली एलेवेन को हराकर ब्राइट क्रिकेट अकादमी ने फाइनल मैच जीता

सक्षम शिक्षा संस्कार दर्पण बैल्फेयर ऐसोसिऐशन 1⁄4,न0जी0ओ01⁄2 के

तत्वाधान में डेल्टा तृतीय में स्थापित जैसिस मैरी कान्वेन्ट स्कूल

में चल रहे टूर्नामेंट के ,स पी ,ल के फाइनल मैच धूम धाम से

खेल गया खिलाडि़ओं को पुरष्कार वितरण करने चीफ गेस्ट के रूप में

ए॰डी॰एम॰ अक्षय लाल यादव पहुंचे ए॰डी॰एम॰ ने बच्चो को

सन्देश देते हुए कहा की खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए और

पूरी लगन और तन्मयता दिखानी आवश्यक है खेल को जूनून बनाकर खेले

और जरूरी नहीं की हर बार खेलने पर जीत ही हासिल होंगी लेकिन हर बार

जितने के लिए खेले तो एक दिन सफलता सुनिन्चित मिलती है खेलने से हमारे

जीवन को एक अच्छी दिशा और दिशा मिलती है टीम के एक खिलाडी से

जीत नहीं होती इसलिए हर खिलाडी को खेलना चाहिए और साथ ही खेल

का महतवा भी समझना चाहिए

ए॰डी॰एम॰ द्वारा इस मौके पर विजयी बच्चों को टंाॅफी ,वं

सर्टिफिकेट प्रदान किये। उन्हे पर मौजूद मनोज भाटी ने

खिलाडि़ओं को अच्छे प्रदर्शन के लिए जीत की बधाई दी और आगे

भी जीतने और अपने खेल को निखारने की सलाह दी सक्षम शिक्षा संस्कार

दर्पण वेलफेयर के चेयरमैन जगत सिंह ने बताया की टूनामेंट में

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वा खिलाडि़ओं को प्रिंस भाटी जिन्होंने

टूनामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लिए और पुरे टूर्नामेंट में

दोहरा प्रदर्शन करने वाले विकास भाटी जो की मैन ऑफ दी सीरीज रहे

उनको आन जिओ के द्वारा १ साल तक फ्री अकादमी कोचिंग दी जाएगी

फाईनल का मैच दिल्ली इलेबन और ब्राइट क्रिकेट अकादमी के बीच

खेला Ûया। ब्राइट क्रिकेट के कप्तान धर्मेन्द्र ने ने टाॅस जीतकर पहले

बल्लेबाजी का फैसला किया ब्राइट क्रिकेट टीम के बल्लेबाज विकास की

बेहतरीन अ1⁄र्2’ातक की पारी की बदोलत टीम को 125 रनों के वि’ााल

स्कोर पर पहुॅचाया इसके जबाब में खेलने उतरी दिल्ली इलेबन टीम के

बल्लेबाज ज्यादा कुछ नहीं कर सके और तू चल में आया को लेकर कुल

६० रनों पर ढेर हो गई के प्रिंस भाटी की धारधार वोलिंग की

बदौलत ब्राइट क्रिकेट ने यह मैच ६० से जीत लिया ब्राइट क्रिकेट की

टीम के लिये बेहतरीन वोलिंग करने वाले प्रिंस भाटी को मैन आफ दि

मैच चुना गया। वेलोसिटी टीम के कप्तान मोहित भाटी को बेस्ट

कप्तान ऑफ सीरीज साथ ही बबली भाटी को बेस्ट विकेट कीपर के

अवार्ड से नवाजा गया।

Comments are closed.