श्री राम लीला कमेटी पीतमपुरा पी यू ब्लॉक द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव में है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
नई दिल्ली 16 अक्टूबर 2015: श्री राम लीला कमेटी पीतमपुरा पी यू ब्लॉक द्वारा आयोजित भव्य श्री रामलीला महोत्सव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है । श्री राम लीला कमेटी पीतमपुरा पी यू ब्लॉक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश मेहता ने बताया कि पी यू ब्लॉक पीतमपुरा में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है पीतमपुरा पी यू ब्लॉक रामलीला कमेटी का मैदान साढेे पांच एकड में फैला हुआ जिसकी सुरक्षा का जिम्मा सुरक्षित हाथो में है – 250 प्राइवेट वालंटियर,16 गन मैन, 28 सी सी टीवी टीवी कैमरा,18 हैंड मेटल डिटेक्टर, 3 एंट्री गेट व 7 रामलीला गेट, 6 टावर, दिल्ली पुलिस के 60 जवान, दिल्ली के पुलिस स्टेशन मौर्या एन्क्लेव के 1,2,3, इस एच ओ के नेतृत्व में सुरक्षा का इंतजाम है ।
कमेटी के सुरक्षा मंत्री श्री दिनेष जैन ने बताया कि पीतमपुरा के पी यू ब्लॉक में श्री रामलीला कमेटी पीतमपुरा द्वारा पिछले 25 वर्षों से भव्य श्री रामलीला मंचन मे सुरक्षा व्यवस्था पर काफी जोर दिया जाता है ताकि यहाॅं आने वाले दर्षकों को कोई परेषानी नहीं हो। दिनेष जैन ने कहा कि यहां 40 फायर सिलेंडर एवं 100 बालू के बकेट का भी व्यवस्था भी है ।
Comments are closed.