अकाली दल ने गोपा को आरोप साबित करने की दी चुनौती

Galgotias Ad

नई दिल्ली :- 19.04.14 दिल्ली सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सरना दल के सदस्य तजिन्दर सिंह गोपा पर उनके पुराने कर्मचारी दलेर सिंह द्वारा स्थानीय गुरूद्वारे के फंड का दुरूपयोग करने के लगाए गए आरोपो के बाद गोपा द्वारा दी गई अपनी प्रतिक्रिया में दिल्ली कमेटी पर इस घटनाक्रम की साजिश करने के लगाए गए आरोपो पर शिरोमणी अकाली दल दिल्ली इकाई के तीखा विरोध दर्ज कराया है। इकाई के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह लाजपत नगर ने गोपा को अपने गिरेबान में झांकने की सलाह देते हुए सवाल पुछे कि यदि दलेर सिंह गुरूद्वारा कलगीधर सुभाष नगर का कर्मचारी था तो उस द्वारा लिए गए वेतन के वाऊचरों पर दलेर सिंह के हस्ताक्षरो को सार्वजनिक करने में क्या परेशानी है ? यदि उसका वेतन गुरूद्वारा कमेटी से जा रहा था तो दलेर सिंह से गोपा ने अपने व्यायपारिक दफ्तर दशमेश एस्टेट में कार्यालय प्रभारी के तौर पर 15 महीने कार्य क्यों करवाया ?
दलेर सिंह की पंथप्रस्ती और दलेरी का स्वागत करते हुए विक्रम सिंह ने गोपा को दलेर द्वारा दिए गए चैक के फेल होने का खुलासा करने के साथ ही दिल्ली कमेटी के खिलाफ आरोपो पर भी सबूत सार्वजनिक करने की मांग की है। सरना दल के नेताओं पर बिना सबूतो के दिल्ली कमेटी के नाम को खराब करने का आरोप लगाते हुए विक्रम सिंह ने जानकारी दी कि इनका एक सदस्य जो स्वयं लोगो की ज़मीने हड़पने के दोषो के तहत सैकड़ो मुकद्दमो का सामना कर रहा है परन्तु वह गुरूद्वारा कमेटी के नेताओं पर नाजायज़ ज़मीन कब्जाने के आरोप लगाता हुआ प्रदर्शन करने की चेतावनी देते हुए अपनी कथनी और करनी मे भेद खोल देता है। पिछले 14 महीनो की दिल्ली कमेटी की सेवा दौरान अकाली दल के नेताओ द्वारा पंथ हित में किए गए सकारात्मक कार्यों में विरोधीयों को सहयोग देने की नसीहत देते हुए विक्रम ने उन्हें उनके 12 साल के कार्यो के साथ तुलना करने की भी चुनौती दी है।

Comments are closed.