अपनी मांगो को लेकर पानवालो का जोरदार प्रदर्शनए प्राधिकरण का किया धेराव

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

 

नोएडा में हजारो पान बेचने वाले आज अपनी दुकानो को बंद कर सडको पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया। पान क्‍लबए पान वेलफेयर एसोसिएशन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हरी भाई और राष्‍ट्रीय महासचिव बी के साव ने प्रदर्शन  को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि छोटी.छोटी दुकान खोलकर अपनी रोजी.रोटी जुटाने वाले हमलोग जहां शहर में निर्माण में अहम की भूमिका निभाने के साथ देश की अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाते है। लेकिन अतिक्रमण के नाम प्राधिकरण और पुलिस वाले सबसे ज्‍यादा उसका उत्‍पीढन करते हैं। उनकी मांग थी की समस्‍त पान विक्रेताओ न सिर्फ लाईसेंस दिया जाये अपितु एक स्‍कीम के तहत सबको हर सेक्‍टर में कियोस्‍क आसान शर्तौ पर आबंटित कर उनकी रोजी.रोटी को सुरक्षित किया जाये। पान क्‍लबए पान वेलफेयर एसोसिएशन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हरी भाई ने कहा  पान की दुकान ऐसी जगह है जहां सबसे ज्‍यादा लोग जुटते है और चर्चा करते है। इस तथ्‍य को ध्‍यान में रखते हुए बीते लोकसभा चुनाव पान क्‍लब की ओर से मतदाताओ को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया था जिसकी  सराहना जिला प्रशासन ने भी की थी।  छोटी.छोटी दुकान खोलकर अपनी रोजी.रोटी जुटाने वाले पान वाला जहां शहर में पहरेदार की भूमिका निभाने के साथ देश की अर्थव्‍यवस्‍था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन अतिक्रमण के नाम प्राधिकरण और पुलिस सबसे ज्‍यादा उसका उत्‍पीढन करते हैं। इसलिए हाथो में बैनरण्ण्प्‍लेकार्ड लेकर नोएडा की सडको पर प्रदर्शन करना पडा है और हजारो पान वाले सेक्‍टर 5 से रैली निकाल कर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय का घेराव कर अधिकारियो तक अपनी बात पहुचाई है। उनका कहना है कि नोएडा में नगर निगम नही होने के कारण नोएडा प्राधिकरण न कोई वेडर लाईसेंस जारी करता है। एसोसिएशन के राष्‍ट्रीय  महासचिव बी के साव का कहना था पिछले 12 सालो से लगातार मांग करने बाद भी जब उनकी कोई सुनवाई नही हुई तो पान बेचने पान क्‍लबए पान सेलर वेलफेयर एसोसिएशन का गठन कर एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर पान वालो की समस्‍या को उनके समक्ष रखा था। मुख्‍यमंत्री जी ठोस आश्‍वासन देते हुए नोएडा के चैयरमैन रामारमण को फोन कर कहा था कि क्षेत्र के समस्‍त पान विक्रेताओ न सिर्फ लाईसेंस दिया जाये अपितु एक स्‍कीम के तहत सबको हर सेक्‍टर में कियोस्‍क आसान शर्तौ पर आबंटित कर उनकी रोजी.रोटी को सुरक्षित किया जाये। लेकिन मुख्‍यमंत्री के आश्‍वासन के बाद प्रतिनिधि मंडल ने  प्राधिकरण के अधिकारियो  से मुलाकात कर शहर के 641 पान वालो की पहली लिस्‍ट चार माह पूर्व लाईसेंस बनाने के लिए सौंप दी थी। लेकिन अब तक उस पर कोई कार्रवाही नही की गई। एसोसिएशन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष हरी भाई ने कहा कि पान क्‍लबए  पान वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से एक ज्ञापन  नोएडा प्राधिकरण के डीसीईओ अखिलेश जी को सौंपा गया। उनका कहना था कि इस समस्‍या के बारे दो सदस्‍यीय कमेटी बनाई गई। और दिल्‍ली की तर्ज पर नोएडा में फेरी एचायए सब्‍जी वालो और पानवालो को  कियोस्‍क और लाईसेंस दिया जाएगा।

 

 

 

 

Comments are closed.