अमरनाथ यात्रियों पर हमले की निंदा

Galgotias Ad

अमरनाथ यात्रा के बालटाल आधार शिविर पर मुस्लिम समुदाय (पिट्ठू व घोड़े वालों) द्वारा किए गये हमले में 35 यात्रियों के घायल होने व सत्रह-अट्ठारह लंगरों को जलाए जाने तथा यात्रियों को पीटे जाने की इंद्रप्रस्थ विश्व हिंदू परिषद ने तीव्र भर्त्सना करते हुए अपराधियों की तुरंत गिरफ़्तारी व लंगरों को क्षतिपूर्ति किए जाने की मांग की है। इंद्रप्रस्थ विहिप के महामंत्री श्री रामकृष्ण श्रीवास्तव ने आज हुई इस घटना के लिए राज्यपाल एन एन बोहरा सहित स्थानीय पुलिस व प्रशासन को दोषी करार देते हुए दस-पद्रह हज़ार यात्रियों के यात्रा में फ़ँसे होने तथा मीडिया सहित राहत कर्मियों को वहाँ जाने से रोकने पर चिंता व्यक्त करते हुए यात्रा को तुरंत बहाल करने की मांग भी की है।

      विहिप दिल्ली के मीडिया प्रमुख श्री विनोद बंसल ने बताया कि इस बीच विहिप की धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारी श्री मांगेराम गर्ग की अगुवाई में केंद्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से अभी-अभी मिले जिन्हें गृह मंत्री ने अविलंब कड़ी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।  

Comments are closed.