आई.टी. एस. डेन्टल काॅलेज ग्रेटर नौएडा में इंटर प्रनरसिप जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

Galgotias Ad

Saurabh Shrivastava Tennews

आई.टी. एस. इंजीनिंयरिंग कालेज के इंटर प्रनरसिप ;म्दजतमचतमदमनतेीपचद्ध

इकाई आई.टी. एस. डेन्टल काॅलेज में तीन दिवसीय (11-ंउचय13 अगस्त

2016) इंटर प्रनरसिप जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला

विज्ञान एवं प्रधोगिकी विभाग भारत सरकार की और से प्रायोजित की

गयी थी।

कार्यशाला के प्रथम दिवस पर आई.टी. एस. डेन्टल काॅलेज के निदेशक

डा0 अनमोल कल्हा ने कार्यशाला का उदघाटन किया। कार्यक्रम में

काॅलेज के प्रधाना अध्यापक डा0 पुनीत आहुजा ने सभी का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में श्री अनिमेष पुरी ने करियर के अवसर पर विशेष चर्चा

की व छात्रों के प्रश्नों का उत्तर दिया। अपने वक्तव्य में

उन्होंने स्वः व्यवसाय के लिए प्रेरित किया। सर्वप्रथम उन्होंने

छात्रों को निडर होकर आगे प-सजय़ने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर श्री ए.के. सिंह, लिड बैंक मैनेजर उपस्थित

थे। बैंक द्वारा दी जाने वाली लोन सुविधाओं के बारें में अवगत

कराया। व्यवसाय से जुडे़ प्लान हेतु पूर्ण रूप से मद्द करने का भरोसा

दिया। अगले सत्र में डा0 कुमार राजन, निदेशक दंत चिकित्सालय उपस्थित

थे। उन्होंने नई योजनाओं व डेन्टल क्षेत्र की विशेषता को

विस्तार से बताया। अपने वक्तव्य में उन्होंने डेन्टल क्लीनिक

स्थापित करने हेतु आवश्यक औपचारिकताओं को बताया।

कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर छात्रों को डेन्टल क्षेत्र में हुई प्रगति से

अवगत कराने हेतु जे.पी. हाॅस्पिटल, नोएडा ले जाया गया। वहां

उन्होंने काॅर्पोरिट इकाई में किस तरह से कार्य किया जाता है इसकी

जानकरी दी। वहां उन्होंने सभी विभागों के बारे में विस्तार से

जाना और डेन्टल इकाई में प्रयोग की जाने वाली आधुनिक

मशीनों से अवगत कराया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में पूर्व आई.टी. एस.

डेन्टल विद्यार्थी डा0 शशांक, डा0 नीतू व डा0 तरूण मल्होत्रा

उपस्थित थे। अपने अनुभवों को उन्होंने वर्तमान विद्यार्थियों

के साथ सां-हजया किया। डा0 पुनीत आहुजा ने इंटर प्रनरसिप इकाई को

धन्यवाद दिया। श्री मनविन सिंह चड़-सजया ने आई.टी. एस. डेन्टल काॅलेज

को प्रमाण-ंउचयपत्र दिया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमति नीति वाष्र्णेय एवं

पल्लवी भारद्वाज ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.