आम आदमी पार्टी की विशेष निशुल्क सदस्यता अभियान ‘मैं भी आम आदमी’ अभियान से जुड़े 98,45,745 लोग, भरी तादाद को देखते हुए अभियान लोकसभा चुनाव तक जारी रहेगा.

Galgotias Ad

देशभर में एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य लेकर 10 जनवरी से शुरू किये गए आम आदमी पार्टी के विशेष निशुल्क सदस्यता अभियान ‘मैं भी आम आदमी’ ने निर्धारित समय में 98,45,745 लोगों को पार्टी से जोड़ने में सफलता पाई है. इस सदस्यता अभियान में देश भेर से लोगों की अभूतपूर्व प्रतिक्रिया देखने को मिली और प्रत्येक राज्य के हर वर्ग के लोग पार्टी से जुड़े हैं.

सदस्यता अभियान के संयोजक गोपाल राय ने इस सफलता पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने इस अभियान के दौरान नए सदस्य बनाये उन्होंने कहा कि पार्टी के सदस्यता अभियान को पूरे देश में ज़ोरदार सफलता मिली है और लगभग प्रत्येक राज्य के हर ज़िले से समाज के सभी वर्गों से लोग पार्टी से जुड़े हैं। हिंदुस्तान के इतिहास में इतने कम समय में किसी राजनितिक दल से लोगों के जुड़ने की यह अनोखी मिसाल है।

उन्होंने कहा कि पार्टी से इतने कम समय में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के जुड़ने का मतलब है कि देश की जनता अन्य राजनीतिक दलों से पूरी तरह ऊब चुकी है और अब उन्हें आम आदमी पार्टी जैसे राजनितिक दल से एक नई आशा मिली है.

राय ने बताया कि आने वाले समय में आम आदमी की यह टीम देश में एक नई इबारत लिखेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं की क्षमता का आंकलन कर उनको ज़िम्मेदारी देगी और पार्टी को पूरी उम्मीद है कि आने वाले लोक सभा चुनाव में आप आदमी पार्टी देश भर में भारी सफलता प्राप्त करेगी।

राय ने कहा कि अभी भी भारी संख्या में ऐसे लोग हैं जो किसी न किसी वजह से पार्टी की सदस्यता ग्रहण नहीं कर सके हैं और पार्टी से जुड़ने के इच्छुक हैं. ऐसे लोगों की बड़ी तादाद को देखते हुए पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि इस निशुल्क सदस्यता अभियान को लोक सभा चुनाव तक जारी रखा जाएगा जिससे पार्टी बूथ स्तर तक लोगों से जुड़ सके.

उन्होंने बताया कि इस अभियान में पार्टी कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर पाया कि दिल्ली से दूर के राज्यो में

जानकारी के अभाव में कई लोग सदस्यता नहीं ले पाये। ऐसे लोगो तक पार्टी अपने सदस्यों के जरिये पहुचने की पुरज़ोर कोशिश कर रही है.

राय ने कहा कि जो लोग अभी भी निशुल्क सदस्य बनना चाहते हैं वो अपने मोबाइल से 07798220033 / 08082807715 / 08082807716  पर अपना नाम, एसटीडी कोड और विधानसभा का नाम लिखकर एसएमएस कर सकते हैं. सदस्यता लेने वालों का सदस्यता नंबर उनके मोबाइल पर एसएमएस द्वारा भेज दिया जायेगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी की वेबसाईट aamaadmiparty.org पर जाकर भी ऑनलाइन फार्म भरा जा सकता है. साथ ही इच्छुक लोग पार्टी का सदस्य बनने के लिए 07798220033 पर मिस्ड कॉल करके भी सदस्य बनने की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी के उद्देश्य नीतियों एवं कार्य प्रणाली के विरुद्ध किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर उस व्यक्ति की सदस्यता स्वत: समाप्त मान ली जाएगी।

ऑफलाइन के माध्यम से राज्य वार सदस्यता पंजीकरण विस्तार के साथ संलग्न है:

States Unique Offline Forms registration
Uttar Pradesh

1840200

Bihar

1145000

Delhi

807000

Haryana

801200

Punjab

450000

Madhya Pradesh

400000

Maharashtra

355750

Rajasthan

262642

Tamil Nadu

260000

Jharkhand

222000

Gujarat

197396

Uttarakhand

136500

Chattisgarh

115000

Odisha

107484

Assam

105000

Telangana

102800

Karnataka

80000

Kerela

65000

Andhra Pradesh

30000

Chandigarh

26000

Jammu and Kashmir

23257

West Begal

20000

Himachal Pradesh

17516

Goa

8000

Total

7577745

 

Comments are closed.