आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री और विधायको ने दिल्ली की सड़कों पर फैला कूड़ा उठाया।

Galgotias Ad

रिपोर्ट अनुपम गौतम
नई दिल्ली: एमसीडी के सफ़ाईकर्मी वेतन न मिलने के चलते हड़ताल पर हैं। वही आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री और विधायको ने आज अपने वालंटियरों की मदद से दिल्ली की सड़कों पर फैला कूड़ा उठाया। नगर निगम सफाईकर्मियों की पिछले पांच दिनों से चली आ रही हड़ताल की वजह से राजधानी के कई इलाके कूड़े के ढेर में लग गए हैं। दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को कहा, ‘भाजपा शासित एमसीडी दिल्ली की सफाई में सक्षम नहीं है और हम दिल्ली को कूड़े का ढेर नहीं बनने देंगे। कूड़े के ढेर लगाकर भाजपा दिल्ली के लोगों को सजा देने की कोशिश कर रही है।’
वही दूसरी तरफ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे एमसीडी कर्मचारियों की मांग का समर्थन करते हुए कहा अगले सप्ताह हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई के बाद कुछ हल जरूर निकलकर आएगा। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारियों की तारीफ की । साथ ही केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के अधिकारियों से अपील की कि वे विभाग के कर्मचारियों की मदद करें। इस मुद्दे पर आप और भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। एमसीडी के कर्मचारी वेतन के लंबित भुगतान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Comments are closed.