ईएमसी बनाने को दो स्थान पर जगह चिन्हित

Galgotias Ad

यमुना एक्सप्रेस-वे डिवेलपमेंट अथॉरिटी ने शनिवार को इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर (ईएमसी) बनाने के लिए सेक्टर 24 और इंडस्ट्रीयल सेक्टर 33 में 100-100 एकड़ की दो स्थानों पर जमीन चिंहित कर ली है। इसका प्रपोजल बनाकर अथॉरिटी ने शनिवार को ही केन्द्र सरकार को भेज दिया है। जल्द ही जमीन आवंटन की सभी औपचारिकाएं भी पूरी कर ली जाएंगी।
बता दें कि यूपी सरकार और इंडियन सेलुलर असोसिएशन के बीच पिछले दिनों यमुना एक्सप्रेस-वे अथॉरिटी एरिया में इलेक्ट्रॉनिक मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर बनाने को लेकर एक समझौता किया था। इस समझौते के अनुसार, यमुना अथॉरिटी को असोसिएशन को 100 एकड़ जमीन का आवंटन करना था। इस समझौते के तहत शनिवार को आईटी के प्रमुख सचिव जीवेश नंदन इंडियन सेलुलर असोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट पंकज महेंद्रू और माइक्रोमैक्स के सीनियर मैनेजर राकेश गुप्ता के साथ यमुना अथॉरिटी पहुंचे। सीईओ पीसी गुप्ता ने बताया कि प्रमुख सचिव के साथ पंकज महेंद्र और राकेश गुप्ता को तीन साइट दिखाई गई। जिसमें सेक्टर 24 और इंडस्ट्रीयल सेक्टर 33 में उन्हें जमीन पसंद आ गई है। दोनों स्थानों पर 100-100 एकड़ जमीन चिंहित कर दी गई है। इसका प्रपोजल बनाकर शनिवार को ही केन्द्र सरकार को भेज दिया गया है और जल्द ही जमीन का आवंटन कर दिया जाएगा।

Comments are closed.