एक्सपो मार्ट में चार दिवसीय मेले का शुभारम्भ

Galgotias Ad

एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में सोमवार को बीसी इंडिया शो शुरू हो गया। सोमवार से शुरू हुए इस शो में निर्माण कार्य में उपयोग होने वाली विश्व प्रसिद्ध मशीनों का प्रदर्शन किया गया है। साथ ही कुछ नए मशीनों व देश के सबसे शक्तिशाली ट्रक को लॉच किया गया। इसमें मशीनरी के साथ-साथ मकानों व गार्डन आदि के लिए कलर पिगमेंट का भी प्रदर्शन किया जा रहा है। लैंक्सेस इंडिया के ब्रांड हैड प्रदीप कुमार ने बताया कि अब घर का टैरिस ही नहीं बल्कि पार्क में ट्रेक, प्ले ग्राउंड, मॉल, सड़क, फुटपाथ सब कुछ कलरफुल होने का दौर चल रहा है। लिहाजा ऐसे कलर तैयार किए जा रहे हैं, जिनका रंग 100 साल तक भी फीका नहीं होगा। नोएडा में महामाया पार्क इसका उदाहरण है। सौ से अधिक रंगों को तैयार किया जा रहा है और ये इनॉर्गेनिक कलर पिगमेंट्स हैं, जोकि नुकसानदायक नहीं है। शो का उदघाटन करने के लिए ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर नितिन गड़करी आने थे, लेकिन ऐन वक्त पर उनका प्रोग्राम रद्द हो गया।

Comments are closed.