एसपी प्रत्याशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा। समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह भाटी पर चुनाव आचार संहिता और राष्ट्रीय मुद्रा कोष का उल्लंघन करने का आरोप लगाया जा रहा है। इसकी शिकायत मिलने पर इलेक्शन डिपार्टमेंट ने स्वयं संज्ञान लेकर जांच शुरू कर दी है। यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो आयोग के नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, सपा प्रत्याशी नरेन्द्र सिंह भाटी को गत बुधवार को मकौड़ा गांव में सिक्कों से तौला गया था। इसके बाद असगरपुर गांव में रविवार को सिक्कों से तौला गया था। इसकी शिकायत डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन डिपार्टमेंट से की गई है। शिकायत मिलने के बाद डीएम ए.वी. राजामौली ने जांच के लिए एसडीएम सदर बच्चू सिंह को जिम्मेदारी सौंपी है। एसडीएम द्वारा जांच शुरू भी कर दी गई है। बच्चू सिंह का कहना है कि लोगों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए जांच की जा रही है। शिकायत से संबंधित फोटोग्राफ और वीडियो प्राप्त करने की कोशिश की जा रही है। यदि आरोप सही पाया जाता है, तो सपा कंडीडेट पर दो चार्ज लगेंगे। एसडीएम का कहना है कि राष्ट्रीय मुद्रा कोष के नियमानुसार किसी को पैसे से नहीं तौला जा सकता है और आचार संहिता लगने के बाद किसी का पैसे से तौल कर सम्मानित नहीं किया जा सकता है। सबूत मिलने पर दोनों आरोपों में कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.