एसेंट स्पार्क यात्रा – एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा दिनाॅंक: 15.08.2016

Galgotias Ad

एसेंट स्पार्क यात्रा
एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा
दिनाॅंक: 15.08.2016
एसेंट स्पार्क यात्रा
शब्दों में विश्वास, विचारों में स्वतंत्रता, आत्मा में गर्व तथा राष्ट्र को सलाम करते हुए एसेंट इंटरनेशनल विदयालय में 70वाॅं स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह व सम्मान के साथ मनाया गया। हमारे देश की संप्रभुता के उपलक्ष्य में समारोह के मुख्य अतिथि माननीय श्री धर्मवीर सिंह जी व अन्य माननीय गणों दवारा झंड़ा फहराया गया और राष्ट्रगान के साथ देशभक्तों के बलिदानों को याद करते हुए उन्हें श्रदधांजलि दी। स्वतंत्रता पर्व के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें देशभक्ति गान,भारत के विकास को प्रदर्शित करती हुई नुक्कड नाटिका ‘ऐसा देश है मेरा’ का मंचन किया गया। ‘एसेंट स्पार्क यात्रा’ प्रदर्शनी विदयालय के साथ-साथ राष्ट्र के गौरव की भव्यता का प्रतीक रही। प्रदर्शनी को विषयानुसार दस समूहों में विभाजित किया गया था। जिसमें विदयार्थियों ने अपने अदभुद कुशल-कौशल का परिचय देकर भारत के विकास में योगदान देने वाली पीढ़ी केा दर्शाया। कला विभाग में चित्र कला व शिल्प कला का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा। सामाजिक विज्ञान में मौर्य साम्राज्य से स्वतंत्रता के निर्माण सफर,कोल माॅइन, वाॅटर साइकल, माॅर्डन सिटी,ग्लोबल वाॅर्मिग जैसे कार्यरत माॅडल दवारा भारत के सामाजिक विकास को दर्शाया गया। वहीं गणित विभाग के ‘मैथ डाॅनाल्ड’ में दैनिक जीवन में ऐंगल पैरामीटर,वाॅल्यूम को अनेक प्रतिमानों से सुलभ प्रणाली से समझाया गया। विविध गणितीय धारणाओं से समय को घटिका दवारा दर्शाना तथा गणित संबंधी खेलों का प्रदर्शन रोमांचकारी रहा। हिन्दी विभाग से रसाभिव्यक्ति में काव्यों के नौ रसों को उनके भाव संबंधी प्रतिमानों,कविताओं दवारा बेहद रसात्मक ढंग से प्रस्तुत किया गया। ‘बेटी बचाओ’ के संदर्भ का प्रभावशाली प्रदर्शन तथा जीवन ज्योतिष जैसे रोमांचकारी खेलों से वातावरण भावविभोर रहा। दूसरी ओर अंग्रेजी विभाग में फेसेज आॅफ लिटरेचर से मुख्य आकर्षण ‘हैरी पाॅटर’ की सात सिरीज रही।‘नेचर डिस्क्रीपशन’तथा फेशियल एक्सप्रेशन दवारा अंग्रेजी भाषा का प्रवाह प्रशंसनीय रहा।वाणिज्य विभाग से आर.बी.आई,स्टाॅक एक्सचेंज,गुडस सर्विस टैक्स, ब्रेक्सिट के विविध प्रतिमानों सहित मुख्य आकर्षण इवोल्यूशन आॅफ अमूल रहा। जिसमें आर्थिक सुधारों को सर्वोपरि रखा गया। विज्ञान विभाग से, फायर अलार्म, विंड मिल वैदिक वाटिका,हैल्थ जोन,ब्रेन माॅडल,रिमेडी फाॅर प्लास्टिक वेस्ट तथा यूनीवर्स जैसे अनेक कार्यरत प्रतिमानों दवारा शिक्षार्थियों के बुदधि कौशल को अदभुद ढ़ंग से दर्शाया गया। कंप्यूटर विभाग व रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रयोगशाला से नेटवर्क सिक्योरिटी सिस्टम साइबर क्राइम, आॅपटिकल रोबोट स्मार्ट, होम तथा ग्रास कटर जैसे कार्यरत प्रतिमान दर्शकों को विस्मित करने वाले थे। इसके साथ ही छात्रों दवारा बनाए गए 200 एल.इ.डी बल्ब दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहे। शारीरिक शिक्षा को भी दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण दर्शाते हुए विदयार्थियों दवारा अनेक योगासन का प्रदर्शन किया गया। मुख्य अतिथि ने विदयार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके परिश्रम और बुदधि कौशल की प्रशंसा की। इस प्रकार ‘एंसेंट स्पार्क यात्रा’ प्रदर्शनी का समापन विदयालय के माननीय प्रधानाचार्यजी श्री बीरेंद्र बंसंलजी के संचालन में हुआ। एसेंट विदयालय की यह प्रदशनी उच्च शिक्षण की मिसाल रही। विदयालय का संपूर्ण प्रांगण अभिभावको दवारा विदयार्थियों की रचनात्मक गतिविधियों की भूरि-भूरि प्रशंसा से महक रहा था।

बिरेन्द्र बंसल
प्रधानाचार्य
एसेन्ट इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा

Leave A Reply

Your email address will not be published.