गाँवो में जाकर डायरिये के मरीजो से मुलाकात की और स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा

Galgotias Ad

Untitled

जिला गौतमबुद्वनगर के जेवर विधानसभा में डायरिया का प्रकोप इस तरह फैला है गाँव वालो ने अपनी समस्याओं के बारे में गौतमबुद्धनगर सांसद डा. महेष षर्मा को अवगत कराया। प्रदेष सरकार के स्वास्थ्य के दावों की पोल खुल गयी और जिस तरह से जिले में ये संक्रामक रोग फैला है। ऐसा प्रतीत होता है कि प्रषासन इसको सम्भालने में पूरी तरह से विफल हुआ है। मौसम को देखते हुए स्वच्छ पानी पीने योग्य न होने के कारण यह दषा हुई है। प्रदेष सरकार स्वास्थ्य के नाम पर जिलें में करोडों रूपया खर्च किया है। परन्तु उसका कोई लाभ क्षेत्र की जनता को नहीं मिला। क्षेत्रीय सांसद ने आज जेवर, बीरमपुर, व तनाजा गाँव का दौरा किया और मृत परिवारों के यहा जाकर उनको सन्तावना दी और बीमार पड़े मरीजो के परिजनों से भी मुलाकात की। वहां पर फैले डायरिया के मरीजो को हर संभव सहायता की जायेगी और स्वास्थ्य सेवाओ का जायजा लिया। प्रषासन द्वारा जेवर व उसके नजदीक के सभी गाँवो मे सफाई का एक पूर्ण अभियान करना चाहिए। जिससे कि जगह-जगह जो गंदगी हो रही है उसको साफ किया जाये। जिसके कारण यह महामारी फैली है उस समस्या से भी निजात दिलाई जाये। स्वच्छ पानी की सप्लाई की जाये। जिससे ऐसी संक्रामक बीमारी ना हो। क्षेत्रीय सांसद के साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व सामाजिक लोग भी साथ रहे। जिसमें मनोज जैन, सुषील षर्मा, डा. चन्दर चैधरी, बबली चैधरी, उदयवीर चैधरी, डा. सुभाश, भीम सिंह छौकर आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments are closed.