गुजरात के ज़मीन घोटाले को लेकर बीजेपी के ख ़िलाफ़ AAP का देश-व्यापी प्रदर्शन

Galgotias Ad

गुजरात के ज़मीन घोटाले को लेकर बीजेपी के ख़िलाफ़ AAP का देश-व्यापी प्रदर्शन

> आनंदीबेन पटेल इस्तीफ़ा दें और नरेंद्र मोदी घोटाले में अपनी भूमिका स्पष्ट करें : AAP

> गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल और उनकी बेटी द्वारा किए गए कथित ज़मीन घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को देश-व्यापी प्रदर्शन किया। अलग-अलग राज्यों में हुए इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी ने जनता को ये बताने की कोशिश की, कि कैसे नरेंद्र मोदी के गुजरात का मुख्यमंत्री रहते हुए तत्कालीन रेवेन्यू मिनिस्टर आनंदीबेन पटेल ने सरकारी ज़मीन को कौड़ियों के भाव अपनी बेटी अनार पटेल और उनके व्यापारिक हिस्सेदारों को दे दिया। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन किया। आम आदमी पार्टी के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शुक्रवार को जंतर-मंतर पर इकट्ठा हुए और बीजेपी के इस ज़मीन घोटाले को लेकर नारे लगाए। दिल्ली में इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए आप के दिल्ली इकाई के संयोजक दिलीप पांडे ने कहा कि ‘यही भारतीय जनता पार्टी का गुजरात मॉडल है जिसके तहत वो सरकारी ज़मीन को कौड़ियों के भाव अपने नेताओं के बच्चों और उनकी कंपनियों को दे देते हैं, वाड्रा मॉडल ऑफ बिजनेस की ही तर्ज पर अब भारतीय जनता पार्टी के नेता भी किसानों की जमीन को हड़प रहे हैं और भ्रष्टाचार के मामले में भारतीय जनता पार्टी ने तो मात्र 2 साल में ही कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया है। गुजरात में अब वर्तमान मुख्यमंत्री तत्कालीन रेवेन्यू मिनिस्टर आनंदीबेन पटेल और उनके परिवार ने सरकारी ज़मीन को कौड़ियों के भाव पर हड़प लिया है। आम आदमी पार्टी ये मांग करती है कि इस मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया जाए और निष्पक्ष जांच के लिए गुजरात की वर्तमान मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल अपने पद से इस्तीफ़ा दें’
>
>
>
> साथ ही आप नेता दिलीप पांडे ने कहा कि ‘जिस वक्त ये ज़मीन घोटाला हुआ उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे और उस सरकार का मुखिया होने के नाते इस घोटाले की जिम्मेदारी सीधे-सीधे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही बनती है, हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री को इस घोटाले पर अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए क्योंकि प्रधानमंत्री हर विषय पर बोलते हैं लेकिन भ्रष्टाचार के मामले पर वो मौन ही रहते हैं।

Comments are closed.