गौतमबुद्धनगर के सांसद डा. महेश शर्मा ने जेवर विधानसभा में आने वाले नीमका शाहजहांपुर गांव को आर्दश गांव बनाने का निर्णय लिया हैं

Galgotias Ad

भारतीय जनता पार्टी के गौतमबुद्धनगर के सांसद डा. महेश शर्मा ने जेवर विधानसभा में आने वाले नीमका शाहजहांपुर गांव को आर्दश गांव बनाने का निर्णय लिया हैं। इस गांव की कुल आबादी 3559 है, जिसमें 1804 पुरूष, 1755 महिला व 1197 शेड्यूल कास्ट हैं व जिसमें कुछ घर अन्य जातियों के भी हैं। इस गांव में दलितौ के पास रहने के लिए अपना घर नहीं है। इस गांव में दो छोेटे प्राइमरी पाठशाला हैं। गांव में 3 से 4 घंटे बिजली आती है। गांव की देयनीय स्थीति ठीक नहीं है। नीमका शाहजहांपुर गांव के बारे में काफी सोच-विचार कर निर्णय लिया गया है, जिसमें कई दिनों से लगातार सोच-विचार चल रहा था परन्तु आज माननीय सांसद जी ने आपनी पूर्ण सहमती से निर्णय लिया है की माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कै आर्दश गांव की इस योजना को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस गांव को आर्दश गांव बनाने के लिए सभी व्यवस्थाओं का लागू कराया जायेगा।

Comments are closed.