ग्राम प्रधान पर विकास के फंड में धोखाधड़ी का आरोप

Galgotias Ad

दादरी ब्लाॅक के रूपबाॅस गांव के ग्राम प्रधान पर विकास कार्य का पैसा गबन करने का आरोप लगाया गया है। एक ग्रामीण ने इस मामले को कोर्ट में घसीट लिया है जिसके बाद शासन ने प्रशासन को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। कोर्ट में जिला प्रशासन को अपनी जांच रिपोर्ट 15 मई को दाखिल करना है। सीडीओ ने समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी को जांच सौंपी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दादरी ब्लाॅक क्षेत्र स्थित रूपबाॅस गांव के ग्राम प्रधान इकराम सिंह के विरूद्ध गांव के ही सुंदर सिंह पुत्र भागमल सिंह ने सरकारी पैसे के गबन का आरोप लगाया है। आरोप है कि ग्राम प्रधान ने गांव के विकास के लिए मिले फंड का उपयोग अपने निजी हितों में किया है। गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराए गए हैं। आरोप है कि ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्य के लिए मिले पैसे की धोखाधड़ी की है। इसकी शिकायत जिला पंचायत राज विभाग से पूर्व में की गई थी, लेकिन कार्रवाई न होने के बाद सुंदर सिंह कोर्ट चले गए। कोर्ट ने ग्राम प्रधान पर लगे आरोपों की जांच का आदेश दिया था। लेकिन अभी तक जांच पूरी नहीं हो सकी है। जिसके बाद सुंदर ने कोर्ट के अवमानना का आरोप लगाते हुए दुबारा कोर्ट से शिकायत की है। इस मामले में 15 मई को सुनवाई होने वाली है। शासन ने जिला प्रशासन को जांच करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद मुख्य विकास अधिकारी आर.पी. मिश्र ने समाज कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी व डिप्टी मजिस्ट्रेट प्रीति जयसवाल को दो दिन के अंदर जांच पूरी करके रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

Comments are closed.