ग्रेटरनॉएडाइंस्टिट्यूटऑफ़टेक्नोलॉजीमें श्फ्यूज़न. 2014श् काभव्यआगाज़

Galgotias Ad

ग्रेटरनॉएडाए 04 अप्रैल 2014. ग्रेटरनॉएडाइंस्टिट्यूटऑफ़टेक्नोलॉजीमेंवार्षिकोत्सव. श्फ्यूज़न. 2014श् काशानदारआगाज़हुआ।

चेयरमैन. बीएलगुप्ताकीअध्यक्षतामेंकार्यक्रमकासफलसंचालनकियागया।इसदोदिवसीयकार्यक्रमकेपहलेदिनलगभग 300छात्रोंनेतकनीकीस्पर्धाएंए एकलगायनप्रतियोगिताए प्रहसन;स्किटद्धतथाबैंडपरफोर्मेन्सआदिमेंअपनेकौशलप्रस्तुतकिये।इसमौकेपरसंस्थानकेचेयरमैन. केण्एलण्गुप्ताए वाईसचेयरमैन. बीण्एलण्गुप्ताए प्रोफएसण्केण्अरोड़ाए तथाजीएनआईटीमैनेजमेंटस्कूलकेडायरेक्टर. डॉभटनागरभीमौजूदरहे।चेयरमैन. एलगुप्तानेकहाकिछात्रोंकीप्रतिभासराहनीयथी।हमाराप्रयाससदैवहीछात्रोंकोऐसामंचदेनेकारहाहैजहाँवेपढाईकेअतिरिक्तअन्यगतिविधियोंमेंभीअपनीयोग्यतासाबितकरसकें।

डिबगिंग में छात्रों ने सुव्यवस्थित तरीकों से कंप्यूटर प्रोग्राम में दोषों को निकाला तथा सफलतापूर्वक उसमे सुधार कर उसे बेहतर बनाया। इस प्रतियोगिता में राहुल कुमार एवं विपुल;जीएनआईओटीद्ध विजयी रहेद्य रोबो रेस में अलग.अलग कॉलेज से 15 ग्रुप ने हिस्सा लिया। ऑनलाइन गेमिंग में 50 छात्रों ने हिस्सा लियाए जिसमे दिल्ली यूनिवर्सिटीए आई पी यूनिवर्सिटीए डीण्आईण्टी और अन्य कॉलज शामिल थे।

शतरंज में सभी को मात देते हुए प्रथम स्थान पर मोहमद शाहनवाज और अमन शेखर ने जीत दर्ज की। इसी प्रकार स्नेप शॉट ऑफ़ द डेयए ब्रिज बिल्डिंगएनीड फॉर स्पीड जैसे अन्य खेलों में भी छात्रों ने बुद्धिशीलता का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वही ट्रेजर हंट में पवनएनेहाएवर्षाएशैलेश व पुलकित कि टीम विजयी रही। आज के दिन स्काइलाइनएमंगलमयएएनआईईटीए केसीसीएडीआईटी एवं अन्य कॉलेजों ने हिस्सा लिया।

फेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तान से पहली बार पूरी बैंड के साथ फलक शबीरए डीण्जे तनुज. जीएनआईओटी के प्रागण में शिरकत करते दिखेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.