जनता दल यू0 ने चुनावी अभियान तेज़ किया

Galgotias Ad

जनता दल यू0 ने चुनावी अभियान तेज़ किया
जनता दल यू0 ने चुनावी अभियान तेज़ किया

जनता दल यू0 ने चुनावी अभियान तेज़ किया

2 जनता दल यू0 ने किया चुनाव प्रचार अभियान तेज़

3 बिहार के कई नेता दिल्ली विधान सभा चुनाव प्रचार में

शामिल होंगे।

4 चुनाव प्रचार अभियान हेतु बिहार से कई नेता दिल्ली पहुंचे।

5 बिहार के मुयख्मंत्री भी लेंगे चुनाव प्रचार अभिया में

भाग।

6 30 नवम्बर एवं 1 दिसम्बर 2013 जन सभाओं को करेंगे

संबोधित

7 श्री नीतीश कुमार करेंगे जन सभाओं को संबोधित।

8 जनता दल यू0 दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री साबिर अली ने किया प्रेस

कांफ्रेंस।

9 प्रेस काॅफ्रेंस का दी जानकारी

10 नीतीश कुमार के प्रोगा्रम कि दी जानकारी

10 श्री अली ने कांग्रेस और बीजेपी पर साधा निशाना

11 बीजेपी को हवा में ताज महल बनाने में महारथ है- श्री

साबिर अली

दिल्ली विधानसभा चुनावी को देखते हुए जनता दल यू0 ने भी कमर कश

ली है। जनता दल यू0 अपने वोटरों को एकत्तर करने के लिए कई एस्टार

परचारकों को मैदान में उतार रही है। जनता दल यू0 दिल्ली प्रदेश

अध्यक्ष श्री साबिर अली ने 30,डाॅ0 राजेंद्र प्रसाद रोड पर प्रेस काॅन्फ्रेंस

कर चुनाव प्रचार अभियान की जानकारी दी। इस प्रेस काॅन्फ्रेंस में

विरेंद्र बिधुडी, मनिश कुमार एम0 एल0 ए0, निरज कुमार एम0 एल0 सी0,

राज्य सभा सांसद एवं जनता दल यू0 दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री साबिर अली

और राज्य सभा सांसद अनिल साहनी मौजूद थे, प्रेस काॅन्फ्रेंस में

संवाददाताओं को सवाल का जवाब देते हुए श्री अली ने कहा है कि जनता

दल यू0 की लड़ाई कांग्रेस और बीजेपी दोनों से है। जनता दल यू0

की नजदिकी किसी पार्टी से नहीं है जनता दल यू0 हालात को देखते हुए

फैसला लेगी अभी समय है और समय का इंतेजार किजीए, उन्होने बताया

है कि बिहार की पूरी टीम दिल्ली चुनाव प्रचार में लगी हुई है, जिसके

तहत बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतिश कुमार भी 30 नवम्बर औ 1

दिसम्बर 2013 को दिल्ली में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

वहीं जनता दल यू0 राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद यादव जी कई विधान सभा में

सभाओं को संबोधित करेंगे। श्री अली ने कहा है कि बिहार के एम0

पी0, मंत्री, एम0 एल0 ए0 और एम0 एल0 सी भी दिल्ली विधान सभा चुनाव

में अपना समय देंगे। श्री अली ने शिला के 15 सालों के काम को सिरे से

खारिज कर दिया है, उन्होंने कहा है कि प्रदेश की प्रगती नहीं व्यकित

की प्रगती हुई है। शिला सरकार हर मौर्चो पर नाकाम साबित हुई है।

इसी कांग्रेस की सरकार ने महंगाई बढ़ाई महिलाओं के लिए सुरक्षा का

पुख्ता इंतज़ाम नहीं किया है। श्री अली ने कहा है कि कांग्रेस चुनाव के

में जनता को लाली पोप देती है। उन्होंने कहा है कि जनता दल यू0

मुद्दा के आधार पर चुनाव लड रही है और हर चुनाव में मुद्दा ही

हावी रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.