जिलाधिकारी ए वी राजामौली ने जानकारी देते हुये जनपद वासियों का आहवान किया.

Galgotias Ad

जिलाधिकारी ए वी राजामौली ने जानकारी देते हुये जनपद

वासियों का आहवान किया है कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में

उद्योग उत्पादन/सेवा 1⁄4कार्य1⁄2 ईकाई स्थापित करने के लिये

जनपद के युवक/युवतियों को प्रधान मंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम

के तहत वर्ष 2014-15 के अन्तर्गत अपना रोजगार प्रारम्भ करने

के उद्देष्य से 25 लाख रूपये के ऋण उपलब्ध कराने

की योजना षासन द्वारा जनपद में प्रस्तावित है।

उन्होंनें जनपद वासियों का आहवान किया है जो

इच्छुक व्यक्ति इस योजना का लाभ उठाना चाहते है सम्बन्धित

व्यक्ति अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर आगामी 10 जुलाई

2014 तक जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, कक्ष संख्या-215, विकास भवन

सूरजपुर गे्रटर नोएडा जिला गौतमबुद्धनगर में सीधे या डाक तथा

जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से उपलब्ध करा सकते है। इस योजना

में प्राप्त आवेदन पत्रों का प्रथम परीक्षण कर आवेदकों का

साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया जायेगा। साक्षात्कार की सूचना

अलग से समाचार पत्रो के माध्यम से प्रदान की जायेगी। इस योजना का

अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिये कार्यालय के दूरभाष

संख्या-120-2353015 पर अधिकतम जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

Comments are closed.